Advertisment

Chandan aur Chandi ke Bejod Upaay: चंदन-चांदी के इन उपायों से बिगड़ी किस्मत बनाएं, खोया हुआ धन और सौभाग्य की रेखा वापस पाएं

ज्योतिष शास्त्र में दुर्भाग्य को पलटने और धन प्राप्ति के लिए चांदी और चंदन के उपायों को बेहद खास और असरदार माना गया है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
चंदन-चांदी के ये बेजोड़ उपाय, अटका हुआ धन लौटाए

चंदन-चांदी के ये बेजोड़ उपाय, अटका हुआ धन लौटाए ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Chandan aur Chandi ka Bejod Upaay: ज्योतिष शास्त्र में शारीरिक, मानसिक और आर्थिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कई आसान और प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं. इनमें से ज्यादातर उपाय तो सिर्फ हमारी लाइफस्टाइल से जुड़े हुए हैं. सुख-समृद्धि और सौभाग्य से जुड़े तमाम उपाय पूजन और खान-पान के जरिए भी किए जा सकते हैं. इन्हीं उपायों में से एक है चंदन और चांदी का उपाय. ज्योतिष शास्त्र में दुर्भाग्य को पलटने और धन प्राप्ति के लिए चांदी और चंदन के उपायों को बेहद खास और असरदार माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चांदी और चंदन व्यक्ति की बिगड़ी किस्मत चमका सकते हैं और उसे सफलता के शिखर तक पहुंचा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Good Friday 2022 Date and Importance: गुड फ्राइडे की जानें तारीख और महत्व आज, ईसा मसीह की जीवनी है कुछ खास

चंदन के उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक देवी की उपासना में लाल चंदन का खास इस्तेमाल किया जाता है. माना जाता है कि रक्त चंदन की माला से मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करने से जल्द ही उनकी कृपा प्राप्त होती है.

- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रह की शुभता के लिए लाल चंदन का तिलक लगा सकते हैं. वहीं मंगल की शुभता के लिए सफेद चंदन की तिलक लगाना शुभ माना गया है. इसके अलावा गुरु ग्रह की शुभता के लिए पीले चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं. मान्यता है कि चंदन की माला धारण करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही सुख-समृद्धि भी मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2022: 70 साल बाद देर तक जागे श्री राम, भक्तों के सैलाब ने राम नवमी से पहले ही दिखाया ऐसा अद्भुत दृश्य

चांदी के ज्योतिषीय उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से है. इसे धारण करने से मानसिक रूप मजबूती मिलती है और मन प्रसन्न रहता है.

- अगर कठिन परिश्रम के बावजूद भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो किसी शुक्लपक्ष में शुक्रवार के दिन से चांदी का चौकोर टुकड़ा पास में रखना शुरू कर दें. माना जाता है कि इसके प्रभाव से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

- अगर चांदी का टुकड़ा पास में नहीं रख सकते हैं तो चांदी का छल्ला धारण करना लाभकारी साबित होगा. इसके अलावा शुक्लपक्ष के शुक्रवार के दिन चांदी के पात्र में केसर घोलकर उसका तिलक लगाने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

astrological remedies of silver Silver Benefits good luck remedies silver price in market silver rate in market चांदी astrological remedies of sandalwood sandalwood and silver remedies sandalwood benefits चांदी और चंदन के उपाय चांदी और चंदन के बेजोड़ उपाय
Advertisment
Advertisment