Chandra Grah Gochar 2023 : दिनांक 05 मई को साल का पहला चंद्रग्रहण देखने को मिला. अब आज से ज्येष्ठ माह की भी शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान हमें जरूरतमंदों व्यक्ति को जल और अन्न का दान अवश्य करना चाहिए. इससे सभी देवी-देवताओं प्रसन्न होते हैं. अब आपको बता दें, कि चंद्रग्रहण के बाद 4 राशियों पर चंद्रमा गोचर करेंगे. इस सप्ताह के शुरुआत में चंद्रमा वृश्चिक राइि में रहेंगे. फिर दिनांक 08 को 08 बजकर 20 मिनट से धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे. फिर दिनांक 10 मई को रात 11 बजकर 24 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. उसके बाद दिनांक 12 मई को 01 बजकर 45 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. वहीं इस सप्ताह सूर्य और मंगल ग्रहों की राशि परिवर्तन होगा. शुरुआत में सूर्य मेष राशि में रहेगा. उसकेबाद दिनांक 15 मई को 03 बजकर 26 मिनट पर प्रवेश करेंगे. जिससे कई राशियों के जीवन में प्रभाव देखने को मिलेगा. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में चंद्रग्रह के बाद चंद्रमा के गोचर से किन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Samudrik Shastra 2023 : पैर की अंगुली की बनावट से जानें अपना भाग्य, देते हैं ये संकेत
चंद्रमा के गोचर से इन राशियों के जीवन पर पड़ेगा प्रभाव
1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए चंद्रमा गोचर आपके जीवन में शुभ प्रभाव लेकर आया है. अपनी मां के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. कम मेहनत में आपको ज्यादा मुनाफा होगा. इस राशि के जातकों को दिनांक 08 मई को सावधान रहने की आवश्यकता है. इस सप्ताह मंगलवार के दिन व्रत रखें इस दिन हनुमान चालीसा का 3 बार पाठ करें. आपका शुभ दिन गुरुवार है.
2. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए चंद्रमा गोचर काफी अच्छा रहने वाला है. आपको विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. इस समय आप राहु की शांति के लिए उपाय करें. आपका शुभ दिन बुधवार है. आपकी भाई-बहनों के संबंध अच्छे बनेंगे. आपके लिए ये सम शानदार है.
3. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए चंद्रमा गोचर आपके लिए शुभ फलदायी साबित होगा. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी. मान-सम्मना की प्राप्ति होगी. इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. आपका शुभ दिन सोमवार है.
4. तुला राशि
तुला राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घुमने जा सकते हैं. भगवान सूर्य को रोजाना अर्घ्य दें. आपका शुभ दिन शुक्रवार है.
5. मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए ये समय बहुत अच्छा है. आपके सुख में वृद्धि होगी. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दन प्राप्ति के नए अवसर मिलेंगे. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस सप्ताह आपको भगवान शिव के पंचाक्षरी स्तोत्र का जाप करना चाहिए. आपका शुभ दिन मंगलवार है.