Chandra Grahan 2020 Date & Time, Lunar Eclipse 2020 : 30 नवंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है. भारत में चंद्रग्रहण का समय दोपहर 1:04 बजे शुरू होकर शाम 5:22 बजे खत्म होगा. कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि (सोमवार) को लगने वाला चंद्रग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में लगेगा. वृषभ राशि के जातकों पर इस ग्रहण का प्रभाव अधिक पड़ने वाला है. बता दें कि पृथ्वी सूर्य के प्रकाश को चंद्रमा तक पहुंचने से रोक देती है या चंद्रमा पृथ्वी की छाया में चली जाती है तब चंद्रग्रहण लगता है. इस बार का चंद्रग्रहण उपच्छाया मात्र है, लिहाजा भारत में इस बार सूतक काल नहीं होगा.
क्या है उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) : धरती की वास्तविक छाया पर ना जाकर चंद्रमा उसकी उपच्छाया से लौट जाती है तो इसे उपच्छाया कहते हैं. उपच्छाया में चांद पर एक धुंधली परत भी दिखती है.
चंद्र ग्रहण का तिथि और समय : 30 नवंबर को भारत में चंद्रग्रहण दोपहर 1:04 बजे शुरू होकर शाम 5:22 बजे खत्म होगा. दोपहर बाद 3:13 बजे यह चरम पर होगा. उपच्छाया 4 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक भारत में दिखेगा. भारत में इस बार का चंद्रग्रहण नहीं दिखेगा, क्योंकि चंद्रमा क्षितिज से नीचे होगा.
चंद्रग्रहण कितने प्रकार के : चंद्रग्रहण आमतौर पर तीन प्रकार के होते हैं: पहला कुल चंद्रग्रहण, दूसरा आंशिक और तीसरा पेनुमब्रल या उपच्छाया.
Source : News Nation Bureau