Chandra Grahan 2022 : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कल यानी की 8 अक्टूबर 2022 को लगने वाला है, राहु और केतु की चाल से हमारे जीवनशैली में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले से लग जाएगा, यानी सुतक काल सुबह 8:32 मिनट पर लग जाएगा. इस दौरान हमें कोई भी अच्छे काम नहीं करने चाहिए, अगर आप कोई अच्छा कार्य करने भी जा रहे हैं, तो उसे रोक दीजिए. तो आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि ग्रहण से पहले यानी सूतक काल के दौरान हमें ऐसा कौन सा कार्य करें कि ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव हम पर ना पड़ें.
ये भी पढ़ें - Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण उतरने के बाद भी एक महीने से ज्यादा रहेगा आपकी राशि पर असर, जानिए सबकुछ
सूतक काल के दौरान करें ये कार्य
1- सुतक काल के दौरान मीठे चावल कौवें को खिलाएं, इससे आपके ग्रह की चाल में संतुलन बनी रहेगी.
2- इस दौरान आपको आटा-शक्कर चीटियों को खिलाना चाहिए, इससे धन में वृद्धि होगी.
3- चंद्र ग्रहण से पहले मां काली के मंत्र का 25 बार जाप करें, ऐसा करने से शत्रु नष्ट हो जाते हैं.
4- विष्णुसहस्त्रनाम का 111 बार जाप करें या फिर आप इसे अपने मोबाइल में सुन भी सकते हैं.
5- शिवस्त्रोत्तम का पाठ करना भी बेहद शुभ फलदायी साबित होगा.
6-दरवाजें पर गंगा जल का छिड़काव कर गायत्री मंत्र का 5 बार जाप करें.
7-घर के मंदिरों की कपाट बंद कर दें.
8-पेड़-पौधों को ना छुएं, इससे भगवान को कष्ट पहुंचता है.
9-रसोईघर में रखे सभी खाने में तुलसी के पत्ते डाल दें.
10-भगवान के नाम का जाप करते रहें.
Source : News Nation Bureau