Chandra Grahan 2023 : आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. वहीं आज बुद्ध पूर्णिमा भी है. ग्रहण का समय रात 08 बजकर 46 मिनट से लेकर इसका समापन मध्य रात्रि 01 बजकर 02 मिनट तक होगा. वहीं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है. यह एक दैविय आपदा है. ज्योतिष शास्त्र में जब राहु चंद्रमा को ग्रसित करता है, तब चंद्र ग्रहण लगता है. जिसका असर व्यक्ति के मन और मस्तिष्क पर पड़ता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए के क्या उपाय करना है, साथ ही किन मंत्रों का जाप करना है, इस दिन कौन से योग का निर्माण हो रहा है. इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.
ये भी पढ़ें - Chandra Grahan 2023 : जानें इस साल के पहले चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा या नहीं
चंद्र ग्रहण के दौरान इन मंत्रों के जाप से मिलेगी सफलता
विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत।
दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥२॥
तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥
1. ॐ श्रां श्रीं श्रौं चन्द्रमसे नम:
2. ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नम:।
3. ॐ भूर्भुव: स्व: अमृतांगाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमो प्रचोदयात्।
4. ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:
5. दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णव सम्भवम ।
नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुट भूषणं ।।
चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय
इस दिन चंद्रदेव की पूजा करना बेहद लाभदायी साबित होता है, साथ ही भगवान शिव की पूजा भी अवश्य करें. इस दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का भी जाप करें.
इन राशियों के लिए शुभ है चंद्र ग्रहण
मेष, धनु और सिंह राशि वालों के लिए आज लगने वाला चंद्र ग्रहण बहुत शुभ माना जा रहा है. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है. साथ ही आपके सभी काम समय के साथ पूरे हो जाएंगे.
इन राशियों के लिए अशुभ है चंद्र ग्रहण
मिथुन, कर्क, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण अशुब माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
चतुर्ग्रही योग का होगा निर्माण
आज चंद्र ग्रहण के दिन 12 साल बाद मेष राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है. आज मेष राशि में सूर्य, बुध,गुरु और राहु मिलकर चतुर्ग्रही योग बना रहें हैं. इससे कुछ राशि वालों को इससे बंपर लाभ होने की संभावना है.
HIGHLIGHTS
- आज है साल का पहला चंद्र ग्रहण
- इन मंत्रों के जाप से होगा लाभ
- इन राशियों के लिए माना जा रहा है शुभ