Advertisment

Chaturmas 2022 4 Months and Ekadashi Rahasya: 4 महीनों की गहन गणना, जानें चतुर्मास में पड़ने वाली एकादशियों का रहस्य

Chaturmas 2022: आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2022) से भगवान विष्णु समेत सभी देव शयन करने चले जाते हैं. इसी एकादशी के बाद से ही चतुर्मास प्रारंभ हो जाता है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
article 2

चतुर्मास में पड़ने वाली एकादशियों का रहस्य और गणना ( Photo Credit : News Nation)

Chaturmas 2022 4 Months and Ekadashi Rahasya: चतुर्मास का प्रारंभ आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से होता है. चातुर्मास को चौमासा भी कहते हैं. चतुर्मास यानी श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक ये चार माह कोई शुभ कार्य नहीं होते हैं क्योंकि इन चार माह में भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं. आषाढ़ शुक्ल एकादशी यानी देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2022) से भगवान विष्णु समेत सभी देव शयन करने चले जाते हैं. इस चार माह में केवल शिव परिवार की पूजा होती है. भगवान विष्णु की जगह भगवान शिव चार माह के लिए सृष्टि के पालनहार का कार्य संभालते हैं. देवउठनी एकादशी पर जब श्रीहरि विष्णु समेत सभी देव योग निद्रा से बाहर आते हैं, तो फिर से मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं चतुर्मास के 4 महीनों की गहन गणना के बारे में. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chaturmas 2022 Why Good Works Are Prohibited: 10 जुलाई से आरंभ होगा चातुर्मास, जानें इस दौरान क्यों नहीं किए जाते शुभ कार्य

चातुर्मास के माह

आषाढ़ माह: देवशयनी एकादशी से लेकर आषाढ़ पूर्णिमा तक 6 तिथियां

श्रावण माह: पूरा महीना यानी 30 तिथियां

भाद्रपद माह: पूरा महीना यानी 30 तिथियां

अश्विन माह: पूरा महीना यानी 30 तिथियां

कार्तिक माह: देवउठनी एकादशी तक

यह भी पढ़ें: Chaturmas 2022 Meaning: चतुर्मास में सो जाते हैं सभी देव तो क्यों होती है भगवान शिव की पूजा? जानें चतुर्मास का असल अर्थ

Advertisment

ऐसे में आप एकादशी से एकादशी तिथि की गणना करते हैं, तो चार माह चातुर्मास में आएंगे.

पहला माह: आषाढ़ शुक्ल एकादशी से श्रावण शुक्ल एकादशी

दूसरा माह: श्रावण शुक्ल एकादशी से भाद्रपद शुक्ल एकादशी

तीसरा माह: भाद्रपद शुक्ल एकादशी से अश्विन शुक्ल एकादशी

चौथा माह: अश्विन शुक्ल एकादशी से कार्तिक शुक्ल एकादशी

Chaturmas 2022 4 months उप-चुनाव-2022 Chaturmas 2022 dos and donts चतुर्मास के नियम Chaturmas 2022 upay chaturmas 2022 puja vidhi Chaturmas 2022 tithi chaturmas niyam चतुर्मास 2022 के 4 महीने Chaturmas 2022 shubh muhurt chaturmas 2022
Advertisment
Advertisment