Advertisment

Chaturmas 2022 Ashubh Vivah: चतुर्मास के दौरान वर्जित हो जाते हैं सभी मांगलिक कार्य, पर विवाह पर ताला लगाता है इस ग्रह का प्रभाव

Chaturmas 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार, चौमासा यानी चातुर्मास की शुरुआत आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से शुरू हो जाती है. इसके साथ ही हिंदू कैलेंडर के मुताबिक श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक इन चार माह में कोई भी शुभ काम नहीं होते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Chaturmas 2022 Ashubh Vivah

चतुर्मास के कारण नहीं इस ग्रह के कारण लग जाता है विवाह पर ताला ( Photo Credit : News Nation)

Chaturmas 2022 Ashubh Vivah: हिंदू पंचांग के अनुसार, चौमासा यानी चातुर्मास की शुरुआत आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से शुरू हो जाती है. इसके साथ ही हिंदू कैलेंडर के मुताबिक श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक इन चार माह में कोई भी शुभ काम नहीं होते हैं. वेद-पुराणों के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए निद्रा में चले जाते हैं. ऐसे में उनकी जगह भगवान शिव सृष्टि का हर एक काम संभालते हैं. इसी कारण इन चार माह में किसी भी तरह के मांगलिक काम को करने की मनाही होती है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chaturmas 2022 Niyam: चतुर्मास के दौरान इन नियमों का पालन बदल सकता है आपका भाग्य, सभी देवताओं समेत ग्रहों की होगी विशेष कृपा

चतुर्मास 2022

चातुर्मास का प्रारंभ: 10 जुलाई, दिन रविवार, देवशयनी एकादशी से

चातुर्मास का समापन: 04 नवंबर, दिन शुक्रवार, देवउठनी एकादशी पर

शुक्र अस्त बनेगा बाधक

देवउठनी एकादशी पर देवताओं के जागृत होते ही शुभ-मांगलिक काम शुरू होंगे, यह तिथि चार नवंबर को है, लेकिन इसके बाद भी शादियां नहीं हो सकेगी. इसकी वजह एक अक्टूबर को शुक्र का अस्त होना रहेगा, ऐसे में मांगलिक काम 23 नवंबर तक नहीं हो सकेंगे. इसके बाद भी बैंड, बाजा और बरात का शोर सुनने को मिलेगा. 

Advertisment

चर्तुमास में यह करें

चार माह की अवधि के दौरान देवताओं के शयन क्रिया में होने से कोई भी मांगलिक काम नहीं हो सकता है. ऐसे में नागरिकों को अपने इस्ट का चिंतन करना चाहिए. व्रत-पूजन पर ध्यान देना चाहिए. हो सके तो भोजन भी एक समय ग्रहण करना चाहिए. गीता पाठ, हनुमान चालीसा पाठ करने के साथ संकीर्तन में सहभागी बनना चाहिए. प्राचीन हनुमान मंदिर में आकर भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए.

Chaturmas 2022 Ashubh Vivah उप-चुनाव-2022 Chaturmas 2022 mahatva चतुर्मास chaturmas 2022 puja vidhi Chaturmas 2022 tithi chaturmas niyam chaturmas rules bhagwan vishnu Chaturmas 2022 shubh muhurt chaturmas 2022
Advertisment
Advertisment