Chaturmas 2023 Date: लगने जा रहा है चातुर्मास, इस दौरान अवश्य करें ये काम

हिंदू पंचांग में चातुर्मास का प्रारंभ देवशयनी एकादशी से माना जाता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Chaturmas 2023 Date

Chaturmas 2023 Date( Photo Credit : social media )

Advertisment

Chaturmas 2023 : हिंदू पंचांग में चातुर्मास का प्रारंभ देवशयनी एकादशी से माना जाता है. वहीं इस साल देवशयनी एकादशी दिनांक 29 जून को है. यानी कि इस दिन भगवान विष्णु पूरे 5 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाएंगा और फिर कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होगा. वहीं आषाढ़ मास दिनांक 5 जून से लगने जा रहा है. इसके बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी कि देवउठनी एकादशी के के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जाग जाते हैं. अब ऐसे में इन 5 महीने की अवधि में शुभ मांगलिक कार्य जैसे कि विवाह, मुंडन जैसे काम नहीं किए जाते है. बता दें, इस बार दिनांक 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास का समापन होगा. 

ये भी पढ़ें - Yogini Ekadashi 2023: जानें कब है योगिनी एकादशी, इन मंत्रों का जरूर करें जाप

चातुर्मास सामान्‍य रूप से देखा जाए, तो हर साल 4 महीने का होता है, लेकिन इस साल यह 5 महीने का होगा. पंचांग के हिसाब से इस साल सावन के महीने में अधिकमास लग रहा है इसलिए सावन 3 महीने का हो जाएगा और इस बार कुल 8 सावन सोमवार पड़ेंगे. इस प्रकार चातुर्मास का भी एक महीना बढ़कर 5 महीने का हो जाएगा. इसलिए इस बार भगवान विष्‍णु 5 महीने तक योग निद्रा में रहेंगे. धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, बताया गया है कि जब भगवान विष्‍णु निद्रा में होते हैं तो सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथ में आ जाता है. इसी कारण सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है. 

चातुर्मास में हैं ये प्रमुख त्योहार
हिंदू ही नहीं बल्कि जैन धर्म के लोग भी चातुर्मास को बहुत मानते हैं. वहीं चातुर्मास के दौरान कई प्रमुख व्रत त्‍योहार पड़ते हैं. जिसमें सावन सोमवार, रक्षाबंधन, नागपंचमी, गणेशोत्‍सव, पितृ पक्ष, नवरात्रि सब शामिल हैं. चातुर्मास के दौरान पूजा पाठ और अनुष्‍ठान करने का विशेष महत्‍व होता है, लेकिन कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.  इस दौरान शादी विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश, नया वाहन खरीदना, नई प्रॉपर्टी खरीदना या फिर नया बिजनस शुरू करने जैसा कोई शुभ कार्य नहीं किया जाएगा.  इसके बाद दिनांक 24 नवंबर से शुभ कार्य आरंभ हो जाएगा. 

चातुर्मास में करें ये काम
1. चातुर्मास में भक्तों को भक्ति में मन में लगाना चाहिए. कुछ समय के लिए एकांत रहना चाहिए. 
2. चातुर्मास में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोना चाहिए. 
3. चातुर्मास में दही का सेवन कम करना चाहिए.
4. चातुर्मास में शहद, मूली, बैंगन और पत्‍ते वाली सब्जियां न खाएं. 

Chaturmas significance Chaturmas 2023 Date Chaturmas kab se hai chaturmas importance चातुर्मास कब से है
Advertisment
Advertisment
Advertisment