Advertisment

छठ महापर्व पर वायरल हुए गीत के अभिनेता क्रांति प्रकाश झा ने कहा, अपनी संस्कृति और मातृभाषा से जुड़ना जरूरी

बिहार, झारखंड, यूपी समेत दिल्ली और मुंबई में इन दिनों छठ पूजा की धूम है। इस बार छठ पर्व 4 नवंबर से 7 नवंर के बीच मनाया जाएगा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
छठ महापर्व पर वायरल हुए गीत के अभिनेता क्रांति प्रकाश झा ने कहा, अपनी संस्कृति और मातृभाषा से जुड़ना जरूरी
Advertisment

बिहार, झारखंड, यूपी समेत दिल्ली और मुंबई में इन दिनों छठ पूजा की धूम है। इस बार छठ पर्व 4 नवंबर से 7 नवंर के बीच मनाया जाएगा। छठ के इस मौके पर लोक गायिका शारदा सिन्हा का एक गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि शहर में रहनेवाला एक बेटा छठ पर घर नहीं जाता पाता जिससे वो बेहद उदास हो जाता है जिसके बाद उसकी पत्नी घर पर छठ करने की परंपरा को आगे बढ़ाती है। इस गीत में जिस अभिनेता ने एक बेटे की भूमिका निभाई है वो हैं पटना के रहने वाले क्रांति प्रकाश झा। क्रांति कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एम एस द अनटोल्ड स्टोरी में भी धोनी के दोस्त की भूमिका निभाई थी। इस गीत के वायरल होने के बाद newsnation digital ने क्रांति प्रकाश झा से खास बातचीत की

सवाल - ये गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गीत के जरिए आप लोगों क्या संदेश देना चाहते थे और आप गीत के लोकप्रिय होने का क्रेडिट किसे देना चाहेंगे?

जवाब - गीत और वीडियो का क्रेडिट मैं ( क्रांति प्रकाश झा) वीडियो के निर्देशक नितिन चंद्रा और मेरी दीदी शारदा सिन्हा को देना चाहूंगा, शारदा सिन्हा उनके बेटे अंशुमन सिन्हा का ये आइडिया था तो इस गीत के लोकप्रिय होने का क्रेडिट भी सबसे ज्यादा उन्हीं को जाना चाहिए।

सवाल - इस गीत और वीडियो का आइडिया कहां से आया?

जवाब - नितिन सर ने ये आइडिया सोचा था और पटना से मुझे उन्होंने फोन किया था। चूकि ये गीत शारदा दीदी ने गाया था इसलिए मुझे जब उन्होंने इस आइडिया के बारे में बताया तो मैं बेहद खुश हुआ और इस वीडियो को करने के लिए तैयार हो गया।

सवाल - क्या आपको लगता है कि नए जेनरेशन के जो लोग है वो अपनी परंपराओं से दूर हो रहे हैं?

जवाब - हां ये सच है, मैं खुद जब पटना से बाहर आया था तो थोड़े दिनों के लिए अपनों से अपनी परंपरा से दूर हो गया था लेकिन फिर मैंने इसके मायनों को समझा जिसके बाद मुझे अपनी परंपरा से प्यार हो गया। निर्देशक नितिन चंद्र ने वीडियो के जरिए भी इसी बात का एहसास दिलाया है। गाने से लोग खुद को जोड़ रहे हैं वो भावुक होकर अपने घर जा रहे हैं अपनों के बीच जा रहे हैं इससे खुशी की बात क्या हो सकती है।अपनी संस्कृति और अपनी मातृभाषा से खुद को जोड़ना जरूरी है।

छठ पर अभिनेता क्रांति प्रकाश झा का यही गीत सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसको शारदा सिन्हा ने गाया है

सवाल - इस गाने को लेकर आपका अनुभव कैसा रहा ?

जवाब - मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे इस वीडियो में काम करने का मौका मिला, शारदा सिन्हा ने मुझे ये मौका दिया इसके लिए मैं उनका तहेदिल से आभारी हूं। जब वीडियो के लिए अभिनेत्री तैयार हो रही थी तो साड़ी, नाक से मांग तक सिंदूर की परंपरा देखकर उनकी आंखों से भी आंसू निकल गए थे तो हमें अपनी परंपराओं को भूलना नहीं चाहिए हमें उससे अलग नहीं होना चाहिए। इस गाने की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई।

सवाल - आप छठ पूजा पर लोगों को क्या मैसेज देना चाहेंगे ?

जवाब - छठ पूजा के माध्यम से बिहार ने पूरे विश्व को बहुत कुछ दिया है। आर्यभट्ट, चाणक्य, गौतम बुद्ध, जैसे महापुरुषों को बिहार ने पैदा किया। बिहारियों ने पूरे विश्व को सिखाया है कि हम उगते सूरज को ही नहीं बल्कि डूबते सूरज को भी सलाम करते हैं। उगते सूरज को पूरी दुनिया सलाम करती है लेकिन हम बिहार वाले डूबते सूरज को भी सलाम करते हैं।

Source : Kunal kaushal

Viral Video Chhath Puja Kranti Prakash Jha Sharda Sinhas
Advertisment
Advertisment
Advertisment