Chhath 2020 : खरना के दिन रखा जाता है निर्जला व्रत

छठ महापर्व में नहाय-खाय के बाद खरना छठ पूजा का अहम पड़ाव होता है. इस साल खरना गुरुवार (19 नवंबर) को है. खरना या लोहंडा के दिन सूर्योदय सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर होगा.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Chhath Puja 2020

छठ महापर्व( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

छठ महापर्व नहाय खाए के साथ बुधवार यानि 18 नवंबर शुरू हो गया है. छठ पूजा चार दिनों तक चलती है. छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय होता है. इसके अगले दिन खरना होता है. छठ पर्व सूर्य की आराधना का पर्व है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. इसका छठ पूजा में विशेष महत्व होता है. खरना के दिन छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद बनाया जाता है. खरना के दिन भर व्रत रखा जाता है और रात प्रसाद स्वरुप खीर ग्रहण किया जाता है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत, सरकार ने 11 अस्पतालों में संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

छठ महापर्व में नहाय-खाय के बाद खरना छठ पूजा का अहम पड़ाव होता है. इस साल खरना गुरुवार (19 नवंबर) को है. खरना या लोहंडा के दिन सूर्योदय सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर होगा, वहीं सूर्यास्त शाम 05 बजकर 26 मिनट पर होगा. छठ पूजा का व्रत रखने वाला खरना के पूरे दिन व्रत रखता है. उसके बाद रात को खीर खाता है और फिर सूर्योदय के अर्घ्य देकर पारण करने तक ना कुछ खाता है और न ही जल ग्रहण करता है. इसमें रात में भोजन के बाद अगले 36 घंटे का कठिन व्रत रखा जाता है. 

यह भी पढ़ें : कोरोना से एक बार फिर निपटने के लिए केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

खरना के दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाया जाता है. इसमें गुड़ और चावल का खीर बनाया जाता है, साथ ही पूड़ियां, खजूर, ठेकुआ आदि बनाया जाता है. पूजा के लिए मौसमी फल और कुछ सब्जियों का भी इस्तेमाल किया जाता है. व्रत रखने वाला व्यक्ति इस प्रसाद को छठी मैया को अर्पित करता है. खरना के दिन प्रसाद ग्रहण कर वह व्रत की शुरूआत करता है. 

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 Delhi Chhath Puja Chhath Puja Prasad छठ महापर्व Chhath Puja 2020 Chhath Puja Guidelines खरना Chhath Puja 2020 Kharna Date खरना पूजा Kab Hai Kharna Importance Of Kharna
Advertisment
Advertisment
Advertisment