Advertisment

Chhath Puja 2022 : आज सूर्य देव को अर्घ्य देने से पूरी होगी आपकी सभी कामना, जानें अर्घ्य देने का समय

छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है. आज छठ पूजा का तीसरा दिन है, जो बड़ी छठ के नाम से जाना जाता है. आज के दिन व्रती शाम के समय में जब सूर्य देव अस्त हो रहे होते हैं तो उन्हें अर्घ्य देते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3 9459086905

Chhath Puja( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

छठ पूजा (Chhath Puja 2022) की शुरुआत हो चुकी है. आज छठ पूजा का तीसरा दिन है, जो बड़ी छठ के नाम से जाना जाता है. आज के दिन व्रती शाम के समय में जब सूर्य देव अस्त हो रहे होते हैं तो उन्हें अर्घ्य देते हैं. इसके साथ ही आज सूर्य देव को अर्घ्य  देने का विशेष महत्व है. शाम के समय जो लोग इस व्रत को कर रहे हैं वो आधे पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दें. साथ ही परिवार के कल्याण की कामना करें, जब आज के दिन अर्घ्य का इतना महत्व है तो चलिए पंचांग के अनुसार जानते हैं कि किस शहर में किस समय अर्घ्य देना है. 

सूर्य देव को अर्घ्य देने का समय -

दिल्ली - शाम 05 बजकर 38 मिनट पर

कोलकाता- शाम 05:00 बजे

मुंबई- शाम 06 बजकर 06 मिनट पर

चेन्नई- शाम 05 बजकर 43 मिनट पर

पटना- शाम 05 बजकर 10 मिनट पर

रांची- शाम 05 बजकर 12 मिनट पर

लखनऊ- शाम 05 बजकर 25 मिनट पर

नोएडा- शाम 05 बजकर 37 मिनट पर

गुरुग्राम- शाम 05 बजकर 39 मिनट पर

चंडीगढ़- शाम 05 बजकर 37 मिनट पर

शिमला- शाम 05 बजकर 35 मिनट पर

जयपुर- शाम 05 बजकर 46 मिनट पर

अहमदाबाद- शाम 06 बजकर 03 मिनट पर

पुणे- शाम 06 बजकर 03 मिनट पर

नासिक- शाम 06 बजकर 01 मिनट पर

नागपुर- शाम 05 बजकर 39 मिनट पर

भोपाल- शाम 05 बजकर 43 मिनट पर

रायपुर- शाम 05 बजकर 29 मिनट पर

देहरादून- शाम 05 बजकर 32 मिनट पर

अर्घ्य देते समय इन मंत्रों का जप करें - 

ॐ मित्राय नम:, ॐ रवये नम:, ॐ सूर्याय नम:, ॐ भानवे नम:, ॐ खगाय नम:, ॐ घृणि सूर्याय नम:, ॐ पूष्णे नम:, ॐ हिरण्यगर्भाय नम:, ॐ मरीचये नम:, ॐ आदित्याय नम:, ॐ सवित्रे नम:, ॐ अर्काय नम:, ॐ भास्कराय नम:, ॐ श्री सवितृ सूर्यनारायणाय नम:

Source : News Nation Bureau

chhath-puja-2022 chhath puja 2022 sunset time Chhath chhath puja 2022 sunset chhath puja 2022 sunset timing in delhi chhath puja 2022 surya arghya time in UP
Advertisment
Advertisment