Advertisment

मंदिर निर्माण भारत, विश्व और लोक कल्याण का निर्माण : महंत नृत्यगोपाल दास

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के कार्य शुभारंभ को 'सुहावना समय' बताते हुए बुधवार को कहा कि मंदिर निर्माण भारत, विश्व और लोक कल्याण का निर्माण है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
mahant nritya gopal das

मंदिर निर्माण भारत, विश्व व लोक कल्याण का निर्माण : नृत्यगोपाल दास( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) ने प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के कार्य शुभारंभ को 'सुहावना समय' बताते हुए बुधवार को कहा कि मंदिर निर्माण भारत, विश्व और लोक कल्याण का निर्माण है. राम मंदिर (Ram Temple) भूमि पूजन कार्यक्रम में महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है. ''मंदिर का निर्माण भारत का निर्माण है, विश्व का निर्माण है, लोक कल्याण का निर्माण है.''

यह भी पढ़ें : राम मंदिर के भूमिपूजन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नाम किए यह 3 रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ''हिन्दू जनता की भावना, उनकी इच्छा, उनका मनोरथ यही है कि जल्द से जल्द भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो और हम अपनी आंखों से मंदिर का निर्माण देख लें.'' उन्होंने कहा, ''बडे हर्ष का विषय है.... राम जन्मभूमि से जुडे होने के नाते बहुत दिनों से हमसे (लोग) पूछते रहे, ... मंदिर कब बनेगा. बार-बार हमारे सामने यही प्रश्न आता रहा. तब हमने कहना शुरू कह दिया एक ओर मोदी और एक ओर योगी, अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा.''

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में लगाया पारिजात का पौधा, जानें क्या है धार्मिक महत्व और मान्यता

महंत ने कहा कि ये बडा सुहावना समय आ गया है. करोडों-करोड हिन्दू रामभक्तों की अभिलाषा, मनोरथ और इच्छा यही है कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहां दिव्य एवं भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए, इसीलिए तन, मन, धन अर्पण करने के लिए सभी तैयार हैं. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डा. मोहन राव भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमाम साधु संत, विद्वान, महंत और गणमान्य लोग शामिल हुए. 

Source : Bhasha

PM Narendra Modi Ayodhya INDIA bhoomi-pujan Ram Temple Mahant Nritya Gopal Das Public Welfare
Advertisment
Advertisment