Daridra Yoga Upay : जब किसी व्यक्ति की जन्म होता है, तो उसकी कुंडली में कई ऐसे योग बनते हैं, जिससे उसे अच्छे फल और बुरे फल की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति का भाग्य उसकी कुंडली में लिखा होता है. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई समस्या है, तो उसके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लग जाती है. वहीं अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ योग होता है, तो वह व्यक्ति जीवन में हमेशा तरक्की करता है. उसे धन और यश की भी प्राप्ति होती है. लेकिन वहीं अगर अशुभ योग बनें, तो व्यक्ति का सारा जीवन संघर्ष में ही बीत जाता है. जिसे दरिद्र योग कहा जाता है. अब ऐसे में किसी व्यक्ति की कुंडली में दरिद्र योग है, तो उसके लिए कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति को दरिद्र योग से मुक्ति मिल जाती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में दरिद्र योग के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आपके सभी समस्याओं का हल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें - Hanuman Jayanti 2023 : 6 अप्रैल को इन आसान उपायों से दूर होंगे कष्ट, चमकेगी आपकी किस्मत
जानें कब और कैसे बनता है दरिद्र योग
जब शुभ ग्रह किसी भी अशुभ ग्रह सते संपर्क में आता है, तो उससे दरिद्र योग का निर्माण होता है. वहीं जब देव गुरु बृहस्पति 6 से 12वें भाव में बैठें होते हैं, तो इस योग का निर्माण होता है.
दरिद्र योग से बचने के लिए करें ये उपाय
1. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनवाना चाहिए. इससे आप दरिद्र योग के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं.
2. हमेशा अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए.
3. अपने मध्यमा अंगुली में तीन धातु का छल्ला अवश्य पहनना चाहिए या फिर आप तीन धातु का कड़ा भी पहन सकते हैं.
4. दरिद्र योग से बचने के लिए गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें.
5. गीता के 11 अध्याय का पाठ करने से दरिद्र योग का नाश होता है.