Advertisment

Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर बहूएं सास को देती हैं ये एक चीज़, जिसके बिना अधूरा है ये व्रत

Hariyali Teej 2023: पति की लंबी उम्र के लिए मनाया जाने वाला हरियाली तीज का ये त्योहार उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन बहूएं अपनी सास को क्यो देती हैं आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
hariyali teej 2023

Hariyali Teej 2023 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hariyali Teej 2023: हर साल हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और कुंवारी लड़कियां मनचाहे जीवनसाथी के लिए हरियाली तीज की पूजा करती है. 16 श्रृंगार कर तैयार होने के बाद महिलाएं झूला झूलती हैं. हाथों में मेहंदी लगाती है और लोकगीत गाती है. इस दिन हरे रंग का भी खास महत्त्व है. तो आप अगर हरियाली तीज मनाते हैं तो आपको इसके सही रीति-रिवाज़ों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि बहूएं इस दिन अपनी सास को क्या देती हैं. 

हरियाली तीज के दिन बहूएं सास को देती है ये चीज़ 

करवा चौथ की तरह ही हरियाली तीज का व्रत भी हिंदू धर्म में बेहद खास होता है. अगर आप इसे मना रही हैं तो आपको इसके सभी नियमों का पालन करना चाहिए. जो भी विवाहित महिलाएं होती हैं वो हरियाली तीज के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करती है. 16 श्रृंगार करते तैयार होती हैं और फिर अपने पति के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. पूजा के बाद हर बहू अपने घर के बड़ों का आशीर्वाद लेती है. आशीर्वाद के साथ बहूएं इस समय अपनी सास को बायना भी देती हैं. इस बायना को अलग-अलग नाम भी दिए गए हैं. लेकिन इस दौरान आपको उन्हें कुछ मीठा देना होता है. ऐसा माना जाता है कि जब कोई भी बहू अपना सास को हरियाली तीज का बायना देती है तो इससे उनके रिश्ते मधुर होते हैं और बड़ों के आशीर्वाद से उनकी गृहस्थी में सुख शांति बनीं रहती है. 

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: पहला हरियाली तीज का व्रत होता है बेहद खास, इन बातों का रखें ख्याल

इस साल 19 अगस्त को हरियाली तीज मनायी जा रही है. आप अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करने के लिए इस दिन भगवान शिव का सच्चे मन से ध्यान करें. किसी से अपशब्द ना कहें. बुरे लोगों से दूर रहें. मन को शांत रखें और अपने घर आए मेहमानों का दिल से स्वागत करें. माना जाता है कि जब तीज त्योहार पर आपके घर कोई आता है तो वो साक्षात भगवान का रूप होता है. तो आप हरियाली तीज का ये त्योहार मनाएं और अपने घर खुशियों का स्वागत करें. 

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2023: सावन में किस दिन आ रहा है हरियाली तीज का त्योहार, जानें इसे मनाने का सही तरीका और शुभ मुहूर्त 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे साथ न्यूज़ नेशन पर यूं ही जुड़े रहिए

sawan sawan 2023 Hariyali Teej Hariyali Teej 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment