December 2025 Wedding Dates: दिसंबर के महीने में शादी के सिर्फ 3 शुभ मुहूर्त ही आपको अगले साल मिलने वाले हैं. अगर आप नया साल आने से पहले अपने लिए सही जीवनसाथी चुन लेते हैं तो सालभर आपको 78 शादी के शुभ मुहूर्त मिलेंगे. इस बीच अगर आप ये चाहते हैं कि आप शादी से पहले ये समझ लें कि आपका जीवनसाथी कैसा है तो आपको सालभर का समय भी उसके साथ बिताने के लिए मिल जाएगा. शादी-विवाह के मंगल कार्य आने वाले साल में आपके बन जाएं. घर में शादी की शहनाईयां बजें और आपके घर नया सदस्य आए. आपकी बेटी किसी की बहू बने या आपका बेटा किसी का दामाद बने, अगर ये सपना आप भी देख रहे हैं तो शादी के शुभ मुहूर्त आपके लिए भी जरूरी हैं.
दिसम्बर में विवाह के लिए 3 शुभ दिन हैं
दिसम्बर 4, 2025, बृहस्पतिवार
शुभ विवाह मुहूर्त 06:40 पी एम से 06:59 ए एम, दिसम्बर 05
नक्षत्र रोहिणी
तिथि पूर्णिमा, प्रतिपदा
दिसम्बर 5, 2025, शुक्रवार
शुभ विवाह मुहूर्त 06:59 ए एम से 07:00 ए एम, दिसम्बर 06
नक्षत्र रोहिणी, मृगशिरा
तिथि प्रतिपदा, द्वितीया
दिसम्बर 6, 2025, शनिवार
शुभ विवाह मुहूर्त 07:00 ए एम से 08:48 ए एम
नक्षत्र मृगशिरा
तिथि द्वितीया
इस साल दिसंबर में न सही लेकिन अगर साल के अंत से पहले अगर दिसंबर के महीने में आप भी शादी का प्लान कर रहे हैं तो इन 3 तिथियों का खास ख्याल रखें. जब साल के अंत में शादी की कम डेट्स होती हैं तब सबसे ज्यादा शादी के वेन्यू बुक होते हैं.
यह भी पढ़ें
April 2025 Wedding Dates: अप्रैल के महीने में हैं शादी के 14 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां
March 2025 Wedding Dates: फरवरी के महीने में हैं शादी के 14 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां
February 2025 Wedding Dates: फरवरी के महीने में हैं शादी के 14 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां
January 2024 Wedding Dates: जनवरी के महीने में हैं शादी के 10 शुभ मुहूर्त, नोट करें वेडिंग डेट्स तिथियां
Wedding Dates in 2025: साल 2025 में हैं शादी के कुल 75 शुभ मुहूर्त, नोट करें जनवरी से दिसंबर तक सारी वेडिंग डेट्स
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)