सावन महीने का आखिरी सोमवार आज है। ऐसे में महादेव के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा करने पर वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। अगर किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, शादी में दिक्कत आ रही है आ फिर आर्थिक संकट है तो भगवान शिव की आराधना जरूर करें।
गोरखपुर में सावन के आखिरी सोमवार के दिन शिव जी की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी 2018: 150 लोग बना रहे हैं गणपति की 57 फीट ऊंची प्रतिमा
कानपुर में भी भक्तों ने भोलेनाथ को दूध और पुष्प अर्पित किया।
ऐसे करें सावन के सोमवार में शिव पूजा
सुबह उठने के बाद स्नान करें और शिव मंदिर जाएं। अगर मंदिर जाने में सक्षम नहीं हैं तो घर पर ही उनकी प्रतिमा स्थापित करें। साफ बर्थन या लोटे में जल भरकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें।
ये भी पढ़ें: रक्षा बंधन 2018: किस वक्त राखी बांधना है शुभ, यहां जानें मुहूर्त
इसके बाद शिव मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का 108 बार जाप करें। महादेव की प्रतिमा पर चंदन, फूल, बेलपत्र और अक्षत अर्पित करें। इस दिन फलाहार रहकर व्रत रखें। शाम को फिर शिव मंत्र का जाप करें और भोलेनाथ की पूजा-आरती करें।
Source : News Nation Bureau