Baba Vishwanath 3D Darshan: अद्भुत, अलौकिक, अविनाशी काशी...हिंदू आस्था की पौराणिक नगरी, जहां के कण-कण में बसते हैं शिव-शंकर. गंगा--वरुणा और असी नदियों के संगम पर बसी आध्यात्मिक नगरी, धार्मिक और मोक्षदायिनी काशी. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ यहीं विराजमान है. कैलाश छोड़कर महादेव कहीं निवास करते हैैं तो वो सिर्फ काशी है. वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में अब बाबा दर्शन और आरती थ्री डी के जरिए कराई जा रही है. इस दुर्लभ दर्शन की खास व्यवस्था की गई है, जिसके लिए पूरी टेक्निकल टीम लगाई गई है . इसमें पूरे अत्याधुनिक तरीके से 3D के माध्यम से बाबा विश्वनाथ का दर्शन बाबा की चारों समय की आरती और काशी विश्वनाथ धाम का इतिहास बताया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- राम मंदिर के श्रद्धालुओं पर गर्मी पड़ रही भारी, तपते जून में तेजी गिरी अयोध्या पहुंचने वालों की संख्या
महाकाल की तर्ज पर भक्त काशी विश्वनाथ धाम में भी बाबा विश्वनाथ का 3D दर्शन कर रहे है. इस खास शो में ट्रायल के दौरान अभी 12 भक्त एक साथ 12 मिनट में बाबा की पांचों आरती और पूजा को देख सकते है. साथ ही घाटों का नजारा भी देख सकते हैं. काशी में मंदिर प्रशासन की ओर से ट्रायल कराया जा रहा है. 10 से 12 मिनट का थ्री डी शो तैयार किया जा रहा है. जिसमें भक्त पंच आरती के साथ ही बाबा की पूजा देख सकेंगे. साथ ही काशी के दिव्य घाटों की भी झलक दिखेगी. ट्रायल के तौर पर अभी दिन में 11.30 से रात 8 बजे तक थ्री डी दर्शन कराया जा रहा है. अभी तक 500 से भी ज्यादा लोग देख चुके और सभी का फीडबैक बेहद अच्छा रहा है..जो भी भक्त इस 3 D शो को देख रहा है वो भाव विभोर हो जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है ट्रायल
- 10 से 12 मिनट का थ्री डी शो में भक्त देख सकेंगे बाबा की पंच आरती
- थ्री डी में काशी के गंगा घाटों की भव्य और दिव्य झलक दिखेगी
- 10 से 12 मिनट के अंदर जानें बाबा धाम का पूरा इतिहास
Source : News Nation Bureau