Advertisment

Devshayani Ekadashi 2022 Avoid These Things: देवशयनी एकादशी के बाद इन कामों न करने में ही है आपका भला, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न और दूर होगी हर बला

Devshayani Ekadashi 2022 Donts: देवशयनी एकादशी के दिन से अगले 4 महीनों तक कुछ कामों को करने की सख्त मनाही होती है. इन कामों को न करना चतुर्मास खत्म होने के बाद देवों की कृपा बरसाता है और भगवान विष्णु के आशीर्वाद से जीवन में सुख समृद्धि भी आती है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
Devshayani Ekadashi 2022 Avoid These Things

देवशयनी एकादशी के बाद इन कामों न करने में ही है आपका भला( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Devshayani Ekadashi 2022 Avoid These Things: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देव सो जाते हैं. इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. इस बार देवशयनी एकादशी 10 जुलाई को पड़ रही है. एकादशी के बाद से ही चतुर्मास प्रारंभ हो जाएंगे. चतुर्मास यानी कि वो 4 महीनें जब श्रीहरि विष्णु योगनिद्रा में चले जाएंगे. माना जाता है कि देवशयनी एकादशी के दिन से अगले 4 महीनों तक कुछ कामों को करने की सख्त मनाही होती है. इन कामों को न करना चतुर्मास खत्म होने के बाद देवों की कृपा बरसाता है और भगवान विष्णु के आशीर्वाद से जीवन में सुख समृद्धि भी आती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि देवशयनी एकादशी के दिन से ही कौन से कामों को करने से बचना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Lord Shiva Interesting Facts: भगवान शिव से जुड़े इन रहस्यों से आप हैं अनजान, आज ही लें जान

1. मांगलिक कार्य नहीं करते हैं:
इन चार माह में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं करते हैं, जैसे विवाह, गृहप्रवेश, जातकर्म संस्कार आदि. 

2. केश कर्तन नहीं करते हैं:
इन चार माह में बाल, दाढ़ी और नाखून नहीं काटते हैं.

3. निम्न भोजन का त्याग:
इन चार माह में तेल से बनी चीजें, दूध, शकर, दही, तेल, बैंगन, पत्तेदार सब्जियां, नमकीन या मसालेदार भोजन, मिठाई, सुपारी, मांस और मदिरा का सेवन नहीं किया जाता. इसके अलावा गुड़, शहद और मूली का भी सेवन नहीं करते हैं. श्रावण में पत्तेदार सब्जियां यथा पालक, साग इत्यादि, भाद्रपद में दही, आश्विन में दूध, कार्तिक में प्याज, लहसुन और उड़द की दाल, आदि का त्याग कर दिया जाता है.

4. विचार और भावना पर रखते हैं काबू:
इन 4 महीनों में क्रोध, ईर्ष्या, असत्य वचन, अभिमान आदि भावनात्मक विकारों से बचते हैं.

5. सुख सुविधाओं का त्याग:
इन चार माह में व्यर्थ वार्तालाप, अनर्गल बातें, मनोरंजन के कार्य, पलंग पर सोना, दिन में सोना आदि त्याग देते हैं. पंखा, कूलर और अन्य सुख-सुविधाओं के साधनों के साथ ही टीवी और मनोरंजन की चीजों से दूरी बना ली जाती है.

यह भी पढ़ें: Vaivasvata Saptami Vrat 2022 Mantra and Puja Benefits: वैवस्वत सप्तमी के व्रत में करें इन मंत्रों का जाप, सूर्य देव की पूजा से होगा ये लाभ

6. यात्रा का त्याग: 
उक्त चार माह में किसी भी प्रकार की यात्रा का त्याग कर दिया जाता है यदि आवश्यक हो तो ही यात्रा करें.

7. खरीददारी: 
इन दिनों में स्वयं के लिए कपड़े और ज्वैलरी नहीं खरीदी जाती.

8. पत्नी का संग:
इन चार माह में पत्नी संग नहीं सोना चाहिए.

9. झूठ बोलना:
इन चार माह में झूठ बोलना भी वर्जित है.

10. व्यर्थ के वार्तालाप और बहस का त्याग:
इन चार माह में व्यर्थ के वार्तालाप और बहस से दूर रहते हैं.

bhagwan vishnu chaturmas 2022 Devshayani Ekadashi 2022 devshayani ekadashi 2022 puja vidhi Devshayani Ekadashi 2022 shubh muhurt Devshayani Ekadashi 2022 mahatva Devshayani Ekadashi 2022 upay Devshayani Ekadashi 2022 dos and donts harshayani ekadashi 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment