धन को तेरह गुना बढ़ाने के लिए की जाती है धनतेरस की पूजा

सज-धज कर बाजार हो गये हैं तैयार क्योंकि आ गया दिवाली का त्योहार

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
धन को तेरह गुना बढ़ाने के लिए की जाती है धनतेरस की पूजा

Dhanteras 2016

Advertisment

सज-धज कर बाजार हो गये हैं तैयार क्योंकि आ गया दिवाली का त्योहार। दिवाली के पहले धनतेरस के लिए हर शहर के बाजार हफ्ते भर पहले से ही तैयार हो जाते हैं। लेकिन आज के दिन खरीदारी का अलग ही महत्व है क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी का आराधना करने से धन में तेरह गुना की वृद्धि होती है।

धनतेरस पर खरीददारी को बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीददारी करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसीलिए दुकानदार हर तरह से ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में जुटे रहते हैं। कहा जाता है कि धनतेरस का त्योहार अपने धन को तेरह गुना बनाने का दिन है। लिहाजा इस रोज लोग सोने-चांदी की खरीद को ज्यादा तरजीह देते हैं।

कहीं गहनों की चमक है, तो कहीं बर्तनों की बहार है, कहीं रंग-बिरंगे दीये जगमगा रहे हैं तो कहीं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों से सजे हैं बाजार। दिल्ली से लेकर मुंबई और भोपाल से लेकर लखनऊ तक हर शहर हर जगह की रौनक देखते ही बनती है। साफ है कि धनतेरस के मौके पर लोगों में खासा उत्साह है और सभी को उम्मीद है कि धनतेरस में उनके घर भी खूब धन बरसेगा।

Source : News Nation Bureau

diwali Dhanteras धनतेरस पूजा Dhanteras 2016
Advertisment
Advertisment
Advertisment