इस साल दो दिन धनतेरस (Dhanteras 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. 12 नवंबर के साथ 13 नवंबर को भी धनतेरस की खरीददारी और पूजा होगी. हिंदू पौराणिक मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि के साथ कुबरे और मां लक्ष्मी की विधिवत् पूजा की जाती है.
और पढ़ें: Diwali 2020 : छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है? पढ़ें इसके पीछे की कहानी
इस धनतेरस के मौके पर आप अपने परिवार और दोस्तों को तोहफे के साथ ही खास संदेशों के जरीए भी धनतेरस पर्व की बधाई दें सकते हैं. कोरोना के कारण बहुत से लोग इस बार त्योहार पर भी अपनों से दूर शहर में रहने को मजबूर है. तो आप उन्हें प्यार भरा मैसेज भेजेंगे तो यकीनन उनके चेहरे पर मुस्कान आएगा.
1. आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
Happy Dhanteras 2020
2. चांद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2020
3. दीप जले तो रोशन आपका जहां हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
Happy Dhanteras 2020
4. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
Happy Dhanteras 2020
5.दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
Happy Dhanteras in Advance
धनतेरस पूजा मुहूर्त-
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ इस साल 12 नवंबर (गुरुवार) को रात 09 बजकर 30 मिनट से होगा, जो कि 13 नवंबर (शुक्रवार) को शाम 05 बजकर 59 मिनट तक है.
पूजा विधि-
धनतेरस के दिन मिट्टी का हाथी और धन्वंतरि जी की प्रतिमा या फोटो को स्थापित करें. जल का आचमन करें और फिर गणेश भगवान का ध्यान और पूजन करें. फिर हाथ में अक्षत लेकर भगवान धन्वंतरि का ध्यान करें.
Source : News Nation Bureau