Dhanteras 2023: हिंदू धर्म में दिवाली पर्व का काफी खास महत्व होता है. इस वर्ष दीपावली का त्योहार 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. वहीं दिवाली से पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस साल 10 नवंबर 2023 को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन नई चीजों की खरीदारी की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन खरीदारी करने से घर में सुख-शांति आती है. साथ ही मां लक्ष्मी की खास कृपा भी बरसती है. यह भी कहा जाता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तुएं कई वर्षों तक शुभ फल प्रदान करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस के दिन अगर अपनी राशि के अनुसार इस दिन खरीदारी करेंगे तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं राशि के अनुसार क्या खरीदें.
धनतेरस 2023 पर राशि के अनुसार करें शॉपिंग
1. मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के स्वामी मंगल देव हैं. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार धनतेरस पर मेष राशि वाले जातकों को चांदी के बर्तनों की खरीदारी करना चाहिए. आप चाहें को पीतल के बर्तन भी खरीदकर घर ला सकते हैं.
2. वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं. ऐसे में धनतेरस के मौके पर इस राशि के जातकों को सोने-चांदी, हीरे या फिर कांस्य के बर्तन की खरीदारी करना चाहिए.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के स्वामी बुध को माना जाता है. ऐसे में धनतेरस के दिन इस राशि के जातकों को इस दिन सोने, चांदी के आभूषण की खरीदारी करना चाहिए.
4. कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के स्वामी चंद्रमा हैं. ऐसे में धनतेरस के दिन आपको श्रीयंत्र घर लाना चाहिए. मान्यता है कि इस इस दिन मां लक्ष्मी का श्रीयंत्र खरीदने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
5. सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. ऐसे में धनतेरस के दिन इस राशि के जातक को सोना, चांदि या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक की चीजें खरीदनी चाहिए. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन इस राशि के जातकों को लोहे की बनी वस्तुएं को नहीं खरीदनी चाहिए.
6. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के स्वामी बुध हैं. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार इस राशि के जातकों को इस दिन कांसे के बर्तन खरीदनी चाहिए. आप चाहे तो इस दिन हाथी-दांत से बनी वस्तुएं की भी खरीदारी कर सकते हैं.
7. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं. ऐसे में इस दिन आपको पूजन, श्रृंगार या कोई साज सज्जा की वस्तुएं खरीद सकते हैं. ये काफी शुभ माना जाता है.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि राशि वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं. ऐसे में आप सोने, चांदी के आभूषण या फिर मिट्टी और तांबे के बर्तन की खरीदारी कर सकते हैं. आप इस दिन चांदी के सिक्के की भी खरीदारी कर सकते हैं.
9. धनु राशि
धनु राशि राशि वाले जातकों के स्वामी गुरु हैं. ऐसे में इस दिन आप झाड़ू, चांदी के सिक्के या फिर पीतल की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीद सकते हैं.
10. मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के स्वामी शनि हैं. ऐसे में आप इस दिन चांदी के सिक्के या फिर झाड़ू की खरीदारी कर सकते हैं. आप चाहें को बर्तन भी खरीद सकते हैं.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी भी शनि हैं. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार इस दिन कुंभ राशि वाले जातकों को चांदी और स्टील के बर्तनों की खरीदारी कर सकते हैं.
12. मीन राशि
मीन राशि के स्वामी गुरु हैं. ऐसे में आप चांदी के बर्तन, सिक्के, झाड़ू की खरीदारी कर सकते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Dhanteras 2023: काशी में बंटने वाला है खजाना, धनतेरस पर इतने बजे यहां पहुंच जाएं
Source : News Nation Bureau