Advertisment

Dhanteras Yam Deepak Time: धनतेरस की रात इस समय जलाएं यम दीप, नहीं सताएगा अकाल मृत्यु का भय

Dhanteras Yam Deepak Time: हिंदू धर्म में यम दीपक का खास महत्व है. धनतेरस के दिन पूजा के बाद ये दीपक जलाया जाता है. इस साल यम दीपम का समय क्या है और इसे कैसे जलाते हैं आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Dhanteras Yam Deepak Time

Dhanteras Yam Deepak Time

Advertisment

Dhanteras Yam Deepak Time: धनतेरस के दिन रात को यम दीपक जलाया जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से वाले व्यक्ति को जीवन में कभी भी अकाल मृत्यु का डर नहीं सताता. आज रात देवी लक्ष्मी के साथ भगवान धनवन्तरि और कुबेर की पूजा की जाती है. शाम को शुभ मुहूर्त में पूजा करने के बाद जब आप घर में 5 दीये जलाते हैं तो उसके बाद यम दीपक जलाया जाता है. यम दीपक जलाने की एक विधि होती है, इसे खास दिशा में रखा जाता है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार यमदीपम के क्या नियम हैं आइए जानते हैं. 

यम दीपक कब जलाएं (Dhanteras Yam Deepak Time)

आज शाम को धनतेरस की पूजा 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 बजकर 02 मिनट के बीच की जाएगी. पूजा के बाद घर के मंदिर में पहले आप 5 दीये जलाएं और उसके बाद इस विधि से यम दीप जलाएं. (Dhanteras Deep Daan Muhurat 2024)

यम दीपक कैसे जलाएं (yam deepak kaise jalaye) 

चार मुंह वाला मिट्टी का दीया लें. इसमें 4 रूई की बत्ती बनाकर, इसमें सरसों का तेल भरें और इसे भगवान का ध्यान करते हुए अपने घर के सदस्यों की उपस्थिति में जलाएं. अब इसे एक प्लेट में रखकर ध्यान पूर्वक अपने  घर की दक्षिण दिशा में इस तरह रखें कि किसी का पांव इस दीये पर गलती से भी न पड़े. मान्यता है कि ये दीया रातभर जलाया जाता है. जिस भी घर में यम दीप जलता है उस घर के सभी सदस्य स्वस्थ रहते हैं और उन्हे अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता. 

यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Puja Shubh Muhurat: आपके शहर में क्या है दिवाली 2024 का शुभ मुहूर्त, नोट करें पूजा का समय

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Dhanteras Dhanteras 2024 Happy Dhanteras 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment