Advertisment

मंगलवार को इस मुहूर्त में करें Hanuman Ji की पूजा-आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना

आज मगलवार का दिन है यानी कि बजरंगबली (bajrangbali) या यूं कहें हनुमान जी (hanuman ji) का दिन है. कई लोग इस दिन व्रत भी रखते है तो वहीं कई लोग इस दिन बड़े ही भक्ति भाव (hanuman ji bhakt) से हनुमान जी की पूजा भी करते है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Hanuman Ji puja

Hanuman Ji puja( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आज मगलवार का दिन है यानी कि बजरंगबली (bajrangbali puja) या यूं कहें हनुमान जी (hanuman ji) का दिन है. कई लोग इस दिन व्रत भी रखते है तो वहीं कई लोग इस दिन बड़े ही भक्ति भाव (hanuman ji bhakt) से हनुमान जी की पूजा भी करते है. लेकिन, अगर आप पूजा भी करना चाहते है तो क्यों ना शुभ मुहूर्त में करें जिससे बजरंगबली प्रसन्न हो जाए. तो चलिए आपको आज के दिन का शुभ मुहूर्त बता देते है. जिसमें पूजा करने से आपको बहुत लाभ होंगे.  

                                          publive-image

हनुमान जी की पूजा का शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) या सही समय 

वैसे तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा सुबह करें या शाम दोनों ही समय में करना फलदायी माना जाता है. इस दिन आप सूरज के उगने के बाद और शाम को सूरज डूबने के बाद हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं. वैसे तो पूरे दिन में सूरज डूबने के बाद ही पूजा का शुभ मुहूर्त (hanuman ji puja shubh muhurat) होता है. 

चलिए, आपको कुछ इसके शुभ मुहूर्त बता देते है-
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 02 मिनट से 02 बजकर 44 मिनट तक
निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक
गोधूलि बेला- शाम 05 बजकर 19 मिनट से 05 बजकर 43 मिनट तक
अमृत काल- शाम 07 बजकर 45 मिनट से 09 बजकर 32 मिनट तक
त्रिपुष्कर योग- सुबह 07 बजकर 10 मिनट से दोपहर 02 बजकर 53 मिनट तक

                                           publive-image

अब, शुभ मुहूर्त तो बता दिए इसके साथ ही अशुभ भी बता देते है जिसमें पूजा नहीं करनी चाहिए - 

राहुकाल- दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक
दुर्मुहूर्त काल- सुबह 09 बजकर 14 मिनट से 09 बजकर 55 मिनट तक
दुर्मुहूर्त काल सुबह 09 बजकर 14 मिनट से 09 बजकर 55 मिनट तक
भद्रा- अगली सुबह 03 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 10 मिनट तक

                                           publive-image

हनुमान जी की पूजा विधि (hanuman ji puja vidhi)
इस दिन सही विधि के साथ हनुमान जी की पूजा करना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा जितनी साधारण है उतनी ही मुश्किल भी है. आज के दिन सुबह उठकर नहा-धोकर लाल रंग के कपड़े पहन लें. आप घर या मंदिर कहीं भी पूजा कर सकते हैं. घर में पूजा करने के लिए ईशान कोष को साफ करके वहां पर एक चौकी की स्थापना करें और उस पर लाल कपड़ा बिछाएं. इसके बाद उस पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें. इसके साथ ही भगवान श्री राम और माता सीता की मूर्ति रखना न भूलें. इसके बाद बजरंग बली के आगे घी का दीपक जलाएं. दीप, धूप जलाकर सुंदर कांड का पाठ करें और हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें. उसके बाद लाल फूल, लाल सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं. 

इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी की आरती करें. मंगलवार के दिन भगवान को गुड़, केले और लड्डू का भोग लगाएं और परिवार के सदस्यों को प्रसाद बांटे. अगर आपने मंगलवार का व्रत रखा है तो इस बात का ध्यान रखें कि इसमें शाम के समय एक बार ही खाना खाना होता है. इस दौरान खाने में सिर्फ मीठा भोजन ही शामिल करें. इसके साथ ही दिन में केले, दूध और मीठे फलाहार शामिल किया जा सकता है. 

hanuman ji Hanuman ji Puja Vidhi hanuman ji shubh muhurat hanuman ji puja on tuesday bajrangbali puja hanuman ji puja at home hanuman ji puja shubh muhurat hanuman ji bhakt
Advertisment
Advertisment
Advertisment