Diwali 2019: घरों को ही नहीं अपने आपको निखार कर भी बनाएं अपनी दिवाली हैप्पी, अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

अक्सर महिलाएं घर को सजाने के चक्कर में खुद पर ध्यान देना भूल जाती. लेकिन घर और परिवार के साथ ही अपने को संवारना भी जरूरी होता है. तो दिवाली के मौके पर हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिसे अपनाकर आप आप निखर सकती है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Diwali 2019: घरों को ही नहीं अपने आपको निखार कर भी बनाएं अपनी दिवाली हैप्पी, अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

Diwali 2019( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

इस बार पूरे देश में 27 अक्टूबर को धूम-धाम से दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली के मौके पर हर कोई माता लक्ष्मी को खुश करने की तैयारी में जुटा हुआ है. बाजार से लेकर घरों में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है. बाजार में घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के लुभावने वाले सामान बेचे जा रहे हैं. अक्सर महिलाएं घर को सजाने के चक्कर में खुद पर ध्यान देना भूल जाती. लेकिन घर और परिवार के साथ ही अपने को संवारना भी जरूरी होता है. तो दिवाली के मौके पर हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिसे अपनाकर आप आप निखर सकती है.

चेहरे के लिए

चेहरे को साफ करने के लिए शहद को अंडे के सफेद पदार्थ में मिलाइए तथा इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद ताजे स्वच्छ पानी से धो डालिए. जिनकी त्वचा अत्यधिक खुश्क है, वह आधा चम्मच शहद में बादाम तेल तथा ड्राई मिल्क पाऊडर मिला लें तथा इसका पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगा लें. इस पेस्ट को आधे घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दें तथा बाद में पानी से धो डालें. चेहरे को धोने के बाद गुलाब जल में कॉटन वूल पैड को भिगोकर चेहरे को कॉटन वूल पैड से साफ कर लें.

हाथों के लिए

- तीन चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच ग्लीसरीन तथा नींबू का रस मिला लीजिए. इसे हाथों तथा पांवों पर आध घंटा तक लगा रहने दीजिए, इसके बाद ताजे सादे जल से धो डालिए.

- हाथों तथा नाखूनों के सौंदर्य के लिए बादाम के तेल तथा शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों तथा क्यूटिकल की मालिश करें. इसे 15 मिनट तक लगे रहने के बाद गीले तौलिए से साफ कर लीजिए.

- हाथ तथा पांवों को गर्म पानी में डुबोने के बाद क्रीम से मसाज कर लीजिए, ताकि त्वचा कोमल तथा मुलायम बन जाए. हाथों के सौंदर्य के लिए उन्हें चीनी तथा नींबू जूस से रगड़ लें. 

बालों के लिए

- सप्ताह में दो बार बालों का तेल से ट्रीटमेंट करें. जैतून के तेल को गर्म करके इसे बालों तथा खोपड़ी पर मालिश करें. इसके बाद तौलिए को गर्म पानी में डुबोएं तथा पानी को निचोड़ने के बाद तौलिए को सिर पर पगड़ी की तरह पांच मिनट तक लपेट लें. इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं, इससे बालों तथा खोपड़ी पर तेल को सोखने में आसानी होती है.

- अंडे का सफेद हिस्सा तैलीय बालों के लिए प्राकृतिक क्लीनजर का काम करता है. अंडे के सफेद हिस्से को बालों को शैम्पू करने से आधा घंटा पहला लगा लीजिए. बालों को पोषण प्रदान करने के लिए अंडे के योक से खोपड़ी की हल्की-हल्की मालिश कीजिए और इसे आध घंटा तक रहने दीजिए. बाद में बालों को स्वच्छ पानी से धो डालिए. इससे बाल मुलायम हो जाते हैं तथा बालों में रंग लगाने के दौरान सुलझाने में मदद मिलती और ज्यादा नुकसान भी नहीं होता.

- यदि आपके बाल खुश्क पड़ गए हैं तो शैम्पू से पहले कंडीशनर कर लें. एक चम्मच सिरके को शहद में मिलाकर एक अंडे में मिला लीजिए. इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लीजिए तथा खोपड़ी में लगा लीजिए. बाद में सिर को गर्म तौलिए से 20 मिनट तक ढक कर रखिए. इसके बाद बालों को ताजे ठंडे पानी से धो डालिए. इससे आपके बाल चमकदार व सुंदर दिखेंगे.

- बालों की चमक बढ़ाने के लिए शैम्पू के बाद चाय के पानी तथा नींबू से खंगाल लीजिए. प्रयोग में लाई जा चुकी चाय पत्ती को उबालकर चाय पानी बना लीजिए तथा इसे ठंडा करने के बाद इसमें नींबू जूस मिलाकर इसका उपयोग कर लीजिए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Beauty Tips Hair Care Tips Nails Care Tips diwali Face Deepawali 2019 Diwali 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment