Advertisment

Diwali 2020: वर्षों बाद शनिवार को मनेगी दिवाली, जानें लक्ष्मी पूजन का चौघड़िया मुहूर्त

Diwali 2020 and Laxmi Pujan Muhurat : वर्षों बाद इस बार दिवाली शनिवार को मनाई जाएगी. खास बात यह है कि इस बार नवरात्रि की शुरुआत भी शनिवार को हुई थी. इस बार दिवाली पर बेहद दुर्लभ संयोग पड़ रहा है. दिवाली इस बार 14 नवंबर को मनाई जाएगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
diwali2

वर्षों बाद शनिवार को मनेगी दिवाली, जानें चौघड़िया मुहूर्त के बारे में ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Diwali 2020 and Laxmi Pujan Muhurat : वर्षों बाद इस बार दिवाली शनिवार को मनाई जाएगी. खास बात यह है कि इस बार नवरात्रि की शुरुआत भी शनिवार को हुई थी. इस बार दिवाली पर बेहद दुर्लभ संयोग पड़ रहा है. दिवाली इस बार 14 नवंबर को मनाई जाएगी. जानकारों का कहना है कि शनिवार और शनि का स्वराशि मकर में होना सबके हित में होगा. साथ ही 17 साल बाद दिवाली पर सर्वार्थ सिद्धि योग होगा. इससे पहले 2003 में ऐसा शुभ मुहूर्त बना था. आइए जानते हैं दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा और चौघड़िया का शुभ मुहूर्त: 

लक्ष्मी-गणेश पूजन का शुभ मुहूर्त

  • लक्ष्मी पूजा : 14 नवंबर की शाम 5:28 से शाम 7:24 तक लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. 14 नवंबर की शाम 5:49 से 6:02 बजे तक सर्वश्रेष्‍ठ मुहूर्त होगा.
  • वृषभ काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:28 से रात 7:24 बजे तक वृषभ काल मुहूर्त होगा. 

लक्ष्मी पूजा 2020: चौघड़िया मुहूर्त

  • 14 नवंबर की दोपहर 02:17 से शाम को 04:07 बजे तक, उसी दिन शाम को 05:28 से शाम 07:07 बजे तक, रात में 08:47 से देर रात 01:45 बजे तक और अगले दिन प्रात: 05:04 से 06:44 बजे तक चौघड़िया मुहूर्त होगा. 

लक्ष्मी पूजा 2020 मुहूर्त गृहस्थों के लिए

  • 14 नवंबर की शाम 5:49 से 6:02 बजे तक गृहस्‍थों के लिए लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा.
  • प्रदोष काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:33 से रात्रि 8:12 बजे तक होगा.
  • वृषभ काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:28 से रात्रि 7:24 बजे तक रहेगा.
  • सिंह लग्न मुहूर्त: 14 नवंबर की मध्य रात्रि 12:01 से देर रात 2:19 बजे तक रहेगा. 

व्यापारियों के लिए लक्ष्मी पूजा मुहूर्त

  • दोपहर 12:09 से शाम 04:05 तक सर्वश्रेष्ठ अभिजीत मुहूर्त रहेगा. 

अमावस्या तिथि का पेंच : कार्तिक मास की अमावस्या तिथि इस बार 14 नवंबर से प्रारंभ होगी और अगले दिन 15 नवंबर की सुबह 10:36 बजे तक रहेगी. चूंकि 14 नवंबर को रात भर अमावस्‍या तिथि रहेगी, इसलिए दिवाली 14 नवंबर को ही मनाई जाएगी. महालक्ष्मी पूजन भी 14 नवंबर की शाम को ही किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 Deepawali Laxmi Puja sarvarth siddhi yog दीपावली Diwali Muhurt मां लक्ष्मी पूजा Diwali 2020 Diwali Shubh Sanyog Choghadiya Muhurt सर्वार्थ सिद्धि योग चौघड़िया मुहूर्त
Advertisment
Advertisment
Advertisment