Advertisment

Diwali 2020 Puja Timings: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, जानें आपके शहर में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

आज देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. वैसे पांच दिवसीय दिवाली का त्‍योहार धनतेरस के दिन से ही शुरू हो जाता है. धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी को यम के नाम दीपदान किया जाता है और अगले दिन दिवाली मनाई जाती है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
diwali 02

धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली, जानें लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आज देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. वैसे पांच दिवसीय दिवाली का त्‍योहार धनतेरस के दिन से ही शुरू हो जाता है. धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी को यम के नाम दीपदान किया जाता है और अगले दिन दिवाली मनाई जाती है. इस बार छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक ही दिन बन रही है. दिवाली की रात को धन और वैभव की देवी लक्ष्मी माता औऱ रिद्धि सिद्धि के स्वामी भगवान गणेण की पूजा की जाती है. 

माना जाता है कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी औऱ भगवान गणेश की पूजा करने से बरकत मिलती है. लक्ष्मी पूजा से पहले इसका मुहूर्त जान लेना जरूरी है, क्‍योंकि शुभ मुहूर्त में पूजा करने से अधिक फल मिलता है. इस बार लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 5:30 से 7:30 के मध्य पड़ रहा है. स्‍थिर लग्‍न में रात 12:00 से 2:15 के मध्य लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त है. 

लक्ष्मी पूजा की सामग्री

तेल का दीपक, खील, बताशे, श्रीयंत्र, शंख , घंटी, चंदन, जलपात्र, रोली, मौली, पान, सुपारी, अक्षत, धूप, घी का दीपक, कलश, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति या फोटो, पंचामृत, गंगाजल, सिन्दूर, नैवेद्य, इत्र, जनेऊ, कमल का पुष्प, वस्त्र, कुमकुम, पुष्पमाला, फल, कर्पूर, नारियल, इलायची, दूर्वा

दिवाली शुभ मुहूर्त

  • लक्ष्मी पूजा शनिवार, नवंबर 14, 2020 पर
  • लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 17:28 से 19:24
  • अवधि – 1 घंटा 56 मिनट्स
  • प्रदोष काल -17:28 से 20:07
  • वृषभ काल – 17:28 से 19:24
  • अमावस्या तिथि – नवंबर 14, 2020 को 14:17 बजे प्रारंभ
  • अमावस्या तिथि – नवंबर 15, 2020 को 10:36 बजे समाप्‍त

आपके शहरों में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

  • चंडीगढ़ – शाम 5:26 से शाम 7:21 तक
  • अहमदाबाद – शाम 5:57 बजे से शाम 7:55 बजे तक
  • कोलकाता – 4:54 अपराह्न से 6:52 बजे तक
  • चेन्नई – 5:41 शाम से 7:43 शाम
  • नई दिल्ली – 5:28 शाम से 7:24 शाम
  • गुड़गांव – शाम 5:29 बजे से शाम 7:25 बजे तक
  • नोएडा 05:28 शाम से 07:23 शाम
  • जयपुर – शाम 5:37 से 07:33 बजे
  • हैदराबाद – शाम 5:42 बजे से शाम 7:42 बजे तक
  • मुंबई – शाम 6:01 बजे से रात 8:01 बजे तक
  • बेंगलुरु – शाम 5:52 से शाम 7:54 तक
  • पुणे – शाम 5:58 बजे से शाम 7:59 बजे तक

Source : News Nation Bureau

एमपी-उपचुनाव-2020 Maa Laxmi lord ganesha lakshmi puja Laxmi Puja Diwali 2020 Happy Diwali 2020 मां लक्ष्मी पूजाा
Advertisment
Advertisment
Advertisment