दीपों से जगमगाता जश्न-ए-दीपोत्सव का त्योहार शुरु हो चुका है, ऐसे में बता दें कि पांच दिवसीय चलने वाला त्योहार और इसके अलावा देव दिपावली में मिट्टी से बने दीपक जलाने की परंपरा पौराणिक समय से चली आ रही है,जैसे कि आमतौर पर हमलोग जितने दिए जलाते हैं, इसी हिसाब से तेल भी खरीदते हैं, लेकिन इन सबके बीच क्या आप ये जानते हैं कि पूजा के दौरान कौन से दीपक जलाना चाहिए और अगर हम दीपक जला रहे हैं तो घी का जलाए या तेल का दीपक जलाएं. तो आइए हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि कौन सा दीया जलाना शुभ माना जाता है, और दीए जलाने से आप कौन से दोष से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Diwali 2022: लक्ष्मी पूजन में राशिनुसार करें इस मंत्र का जाप, होंगी सभी मनोकामना पूरी
कौन सा दीपक जलाना है शुभ-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा के समय अगर आप घी का दीपक जला रहे हैं तो सफेद खड़ी बत्ती यानी की फूलबत्ती का प्रयोग करना चाहिए, बता दें कि घी का दीपक भगवान को समर्पित किया जाता है, वहीं बात करें तेल से निर्मित दीए की तो तेल का दीपक मनोकामना इच्छा पूर्ति के लिए जलाई जाती है, तेल के दीए को शमी के पेड़ के पास रखना शुभ होता है, इससे आप शनि के प्रकोप से बच सकते हैं और आपके काम में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी.
दोष के अनुसार कौन सी दीपक जलाना है शुभ
1- तंगी की समस्या-
अगर आप तंगी की समस्या से परेशान हैं तो घी का दीपक जलाएं, इससे आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी.
2- शनि दोष-
अगर आपके ऊपर शनि दोष है तो तिल के तेल या सरसों के तेल की दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है.
3- संकट दोष-
अगर आपके जीवन में अकारण संकट का छाया रहता है तो उससे मुक्ति के लिए आप संकटमोचन हनुमान के सामने चमेली के तेल की दीपक जलाएं.
4-शत्रु दोष-
शत्रु से मुक्ति के लिए भैरव जी को सरसों के तेल की दीपक जलाएं, इससे आपको शत्रु दोष से छुटकारा मिलेगा.
5- पति की लंबी उम्र के लिए-
पति की लंबी उम्र के लिए घर में महुए के तेल का दीपक जलाना बेहद शुभ होता है.
6- राहु केतु दोष-
राहु केतु के दोष से मुक्ति के लिए और उनके ग्रह को शांत रखने के लिए घर में अलसी के तेल का दीपक लाभकारी माना जाता है.
Source : News Nation Bureau