Diwali Puja Shubh Muhurat 2023 : कार्तिक मास की अमावस्या का हिंदू धर्म में बहुत महत्त्व है. इस दिन दिवाली का महापर्व मनाया जाता है और लक्ष्मी पूजन होता है. हर घर में लोग दीपक जलाकर और रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी का स्वागत करते हैं. पंचांग के अनुसार इस बार कार्तिक मास की अमावस्या 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 13 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट पर इसका समापन होगा. क्योंकि अमावस्या की रात 12 नवंबर को ही है इसलिए दिवाली भी 12 तारीख को ही मनायी जाएगी. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अगर शुभ मुहूर्त में की जाए तो इसका कई गुना फल मिलता है. तो आइए जानते हैं इस बार दिवाली पूजा के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से है.
दिवाली 2023 की लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त क्या है?
- दिवाली के दिन सूर्यास्त शाम - 05:29 बजे
- प्रदोष काल शाम 05:29 बजे से शुरू होगा
- लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तक है. तो इस बार शाम में दिवाली की लक्ष्मी पूजा के लिए आपको 1 घंटा 56 मिनट का शुभ मुहूर्त है.
- दिवाली 2023 लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त - रात 11:39 बजे से लेकर देर रात 12:32 बजे तक है. लक्ष्मी पूजा निशिता मुहूर्त की अवधि 53 मिनट की है. निशिता काल मुहूर्त में लोग लक्ष्मी मंत्रों को सिद्ध करते हैं.
दिवाली 2023 शुभ योग
इस बार दिवाली की लक्ष्मी पूजा सौभाग्य योग और स्वाती नक्षत्र में होगी.
- सौभाग्य योग और स्वाती नक्षत्र में होगी दिवाली लक्ष्मी पूजा
- दिवाली को प्रात:काल से आयुष्मान योग है, जो शाम 04 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.
- उसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ होगा, जो अगले दिन दोपहर 03:23 बजे तक है. ये दोनों ही शुभ योग हैं.
- स्वाती नक्षत्र प्रात:काल से लेकर रात तक है. 13 नवंबर को 02:51 एएम पर स्वाती नक्षत्र का समापन होगा और विशाखा का प्रारंभ होगा.
यह भी पढ़ें : Lakshmi Ganesh Pauranik Katha: दिवाली पर माता लक्ष्मी के साथ क्यों करते हैं गणेश जी की पूजा, जानें इनका रिश्ता
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau