Diwali Puja Samagri 2024: हिन्दू धर्म में दिवाली का पर्व पूरे देश में बड़े धूमधाम, उत्साह और उमंग से साथ मनाया जाता है. इस साल दिपावली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 यानी की आज तो कहीं कल मनाया जाएगा. दिवाली की रात में धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता, है कि इस त्योहार में देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. साथ माता लक्ष्मी का आशीर्वाद जीवन भर बना रहता है. ऐसे में दिवाली के दिन पूजा में कुछ चीजों को शामिल करना बेहज शुभ और फलदायी होता है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे दिवाली की पूजा में किन- किन चीजों को शामिल करें.
दिवाली के दिन पूजा में शामिल करें ये चीजें-
कमल का फूल
मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है. माता लक्ष्मी हमेशा कमल के फूल पर विराजमान ही रहती हैं. इसलिए दिवाली पर पूजा में कमल के फूल जरूर शामिल करें इससे घर में घन का संकट दूर होगा और मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
श्री यंत्र
लक्ष्मी पूजन के साथ श्री यंत्र का पूजन करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जो व्यक्ति दिवाली की रात्रि में श्री यंत्र की पूजा करता है उसके जीवन में आर्थिक कठिनाइओं से मुक्ती मिलती है. साथ ही घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है.
पद चिन्ह
देवी लक्ष्मी की पूजा में पद चिन्ह अवश्य शामिल करना चाहिए. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के साथ पद चिन्ह की पूजा करने से व्यक्ति को देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
पीली कौड़ी
मान्यता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद मूर्ति या धन के स्थान पर पीली कौड़ियों रखने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. पूजन के दौरान देवी लक्ष्मी को पीली कौड़ियां अर्पित करना बहुत ही शुभ होता है.
दक्षिणावर्ती शंख
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
माता लक्ष्मी की पूजा में दक्षिणावर्ती शंख बेहद जरूरी होता है. इस शंख को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. इसलिए दिपावली के दिन लक्ष्मी पूजा के साथ दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)