Diwali 2024 : हिन्दू धर्म में दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 को मानाया जाएगा तो कहीं 01 नवंबर को मनाया जाएगा. ऐसे में घर की साफ-सफाई के दौरान घर के दीवारों किचन और घर के अन्य कोनों से छिपकली जीव आती रहती है. लेकिन क्या आपको पता है दिवाली के दिन छिपकली को दिखने से जुड़ी कई मान्यताएं हैं. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि अगर आपको दिवाली के दिन घर में छिपकली दिख जाए तो इसका क्या मतलब होता है.
शुभ संकेत
मान्यता है कि दिपाली के दिन छिपकली दिखना देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसे में हमें घर में कई तरह के शुभ संकेत मिलते हैं. अगर आपको दिवाली पर घर में छिपकली दिख जाए तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. यह आने वाले समय में कुछ अच्छा होने का संकेत देता है.
सुख-शांति प्रतीक
दिवाली के दिन घर में छिपकली दिखना बेहद शुभ माना जाता है. दिवाली पर इस जीव का दिखना इस बात का संकेत देता है कि आपके घर में सुख और शांति बनी रहेगी. इसके साथ ही आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी. इस जीव सीधा का संबध मां लक्ष्मी से होता है. ऐसे में दिवाली पर घर में छिपकली दिखना मतलब है कि आपको जल्द ही अमीर होने वाले हैं.
माता लक्ष्मी का आगमन
दिवाली के दिन छिपकली का दिखना इस बात का प्रतीक माना जाता है कि घर आपके घर में इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन हो गया है.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
ये काम करें
अगर दिवाली के दिन आप के घर में छिपकली दिख जाए, तो मन में माता लक्ष्मी का ध्यान करें, इसके साथ ही, उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)