Advertisment

Amavasya ke Totke: आने वाली अमावस्या को करें ये उपाय, रातोंरात बदल जाएगा भाग्य 

Amavasya ke Totke: अमावस्या का दिन कई तरह के उपाय और टोटकों के लिए उतम माना जाता है. आने वाली अमावस्या को दिवाली है. ऐसे में कुछ विशेष उपाय करने से आपको क्या लाभ मिलेगा आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
diwali amavasya ke totke

Amavasya ke Totke( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Amavasya ke Totke: किस्मत की लकीरों पर यकीन रखने वाले लोग अपने भाग्य के चमकने का इंतज़ार करते हैं. लेकिन आपका भाग्य बदलने का नाम ही नहीं ले रहा तो आप आने वाली अमावस्या की रात को ये उपाय करें. ये अमावस्या बेहद खास होने वाली है. छोटी दीवाली को शनिवार का दिन है रविवार को अमावस्या के दिन दीपावली है. ऐसे में आपको शनिवार या अमावस्या के दिन कुछ उपाय करने से लाभ मिल सकता है. अगर आपकी किस्मत के सितारे सोए हुए हैं और आपको इंतज़ार करते-करते समय हो गया है तो ये ज्योतिषीय उपाय रातोंरात आपकी किस्मत बदल सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार इस दिन आप जो भी उपाय करेंगे उसका फल आपको कई गुना ज्यादा होकर मिलेगा. आपकी सारी परेशानियों को दूर करने के लिए इन दिन खास उपाय किए जाते हैं. कौन सा उपाय किस समस्या के लिए आपको करना है आइए जानते हैं. 

पीपल वृक्ष की परिक्रमा करें. सुबह के समय मीठा दूध पेड़ की जड़ में चढ़ाएं और तेल का दीपक पश्चिम की ओर बत्ती करके लगाएं... "ॐ शं शनैश्चराय नम:" मंत्र पढ़ते हुए हर परिक्रमा पर 1 मंत्र और 1 दाना मीठी नुक्ती का चढ़ाएं और अंत में शनि देवता से कृपा प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करें.

काली गाय, जिस पर कोई दूसरा निशान न हो, उसका पूजन करें. 8 बूंदी के लड्डू गाय को खिलाकर उसकी परिक्रमा करें और उसकी पूंछ से अपने सिर को 8 बार झाड़ दें.

तीसरा उपाय जानिए काला सूरमा सुनसान स्थान में हाथभर गड्ढा खोदकर गाड़ दें.

काले कुत्ते को तेल लगाकर रोटी खिलाने से भी शनिश्चरी अमावस्या पर खास फल मिलता है.

काले घोड़े की नाल या नाव की कील का छल्ला बीच की अंगुली में इस दिन धारण किया जा सकता है.

बिच्छू, बूटी या शनि यंत्र धारण कर सकते हैं.

पानी वाले 11 नारियल, काली-सफेद तिल्ली 400-400 ग्राम, 8 मुट्ठी कोयला, 8 मुट्ठी जौ, 8 मुट्ठी काले चने, 9 कीलें काले नए कपड़े में बांधकर शाम के पहले शुद्ध जल वाली नदी में अपने पर से 1-1 कर उतारकर शनिदेव की प्रार्थना कर पूर्व की ओर मुंह रखते हुए बहा दें.

कांसे के कटोरे को सरसों या तिल के तेल से भरकर उसमें अपना चेहरा देखकर दान करें.

800 ग्राम तिल और 800 ग्राम सरसों का तेल दान करें. काले कपड़े, नीलम का दान करना भी काफी शुभ होता है.

काले घोड़े की नाल अपने घर के दरवाजे के ऊपर स्थापित करें. मुंह ऊपर की ओर खुला रखें. 

इन उपायों से आप अपने कष्ट दूर कर सकते हैं तथा शनि महाराज की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Lakshmi Ke Upay: क्या आपके घर में है मां लक्ष्मी का वास, अगर नहीं तो दिवाली से पहले जरूर करें ये उपाय 

यह भी पढ़ें : Diwali 2023: कब है दिवाली, अमावस्या की रात करें ये उपाय, धन लक्ष्मी की कभी नहीं होगी कमी

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Religion News in Hindi Religion upay totke Amavasya ke Totke Amavasya Shaniwar Upay diwali 2023 Diwali amavasya upay
Advertisment
Advertisment