Lakshmi Ke Upay: घर में सुख-शांति बनी रहे. मां लक्ष्मी का वास हो और परिवार को कभी किसी की बुरी नज़र ना लगे यही मनोकामना सभी की होती है. दिवाली का त्योहार आने वाला है. उससे पहले आपको एक सरल सा मां लक्ष्मी का उपाय बता रहे हैं. अगर सच्ची श्रद्धा से आपने ये उपाय कर लिया तो मानिए माता लक्ष्मी साक्षात आपके साथ चलकर आपके घर में विराजमान हो जाएंगी. इतना ही नहीं अगर आपके घर में किसी को बहुत गुस्सा आता है वो हमेशा क्लेश ही करके रखता है या फिर किस्मत आपका साथ नहीं दे रही तो आप आज ही ये उपाय करें. दिवाली आने से पहले ये उपाय कर लेंगे तो आपके त्योहार की रोनक कई गुना बढ़ जाएगी.
क्या हमेशा गुस्सा आता रहता है ?
कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें जीवन में आप सिर्फ गुस्सा करते ही देखते हैं. उनके साथ कितना भी अच्छा हो लेकिन उन्हें कुछ भी अच्छा नहीं लगता. अगर आपके या आपके जानने वाले किसी व्यक्ति के साथ ऐसा होता है तो आप ये उपाय करें उसके ऊपर से राई-मिर्ची उसार कर जला दें, और उसे देखते रहे जब तक वो पूरी तरह से जल ना जाए सारी परेशानी दूर हो जाएगी. ये सिर्फ ज्योतिषीय उपाय ही नहीं है बल्कि इसके साइंटिफिक बेनेफिट्स भी हैं. आप जब उन चीज़ों को जलता देखेंगे तो अंदर से शांति महसूस करेंगे और कई बातों को शांत दीमाग से खुद ही आसानी से समझ लेंगे जिस वजह से आपका गुस्सा शांत होने लगेगा. अगर एक बार से आराम ना महसूस हो तो आप लगातार 7 दिन या 11 दिन या 40 दिन तक ये उपाय करें.
क्या किस्मत नहीं चमक रही ?
किस्मत साथ दे तो मेहनत करने में मज़ा आता है लेकिन हरर बार धोखा मिले तो मन खराब होता है. भाग्य चमकाने के लिए सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों के दर्शन करें. ऐसा करने से दो फायदे होंगे एक आप हमेशा सेहतमंद रहेंगे आपको दिनभर कोई टेंशन नहीं होगी और दूसरा इससे आपका भाग्य चमक उठेगा.
क्या घर में लक्ष्मी जी का वास है ?
एक लोहे के बर्तन में पानी, चीनी, दूध और घी मिला लें. इसे पीपल के पेड़ की छाया के नीचे खड़े होकर पीपल की जड़ में डालें. इससे घर में लक्ष्मी का स्थाई वास होता है. मान्यता है कि माता लक्ष्मी पीपल के पेड़ में वास करती है और जो नियमित पीपल के पेड़ की पूजा करता है उससे प्रसन्न होकर माता उनके साथ उनके घर में जाती हैं.
यह भी पढ़ें :
क्या बार-बार दुर्घटना हो जाती है ?
समझ नहीं आ रहा क्या हो रहा कुछ भी अच्छा करने जाते हैं लेकिन कोई ना कोई दुर्घटना उससे पहले हो जाती है तो आप आप शुक्ल पक्ष में अमावस्या के तुरंत बाद के पहले मंगलवार को 400 ग्राम दूध दू से चावल धोकर बहती नदी में बहा दें. ये उपाय लगातार सात मंगलवार करें, दुर्घटना होना बंद हो जाएगी. आपके काम अपने आप बनते चले जाएंगे.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
Source : News Nation Bureau