Diwali Laxmi ji Aarti 2023 : माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग उनकी सालभर पूजा करते हैं. दिवाली के दिन तो इसका विशेष महत्त्व होता है. लक्ष्मी जी की आरती करने के बाद ही इस पूजा का सम्पूर्म माना जाता है. दिवाली का महापर्व इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा. विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा में कोई कमी ना रह जाए इसलिए हम आपको पूजा का सही तरीका भी बता चुके हैं. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा और कैसे आपको माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की स्थापना भी करनी हे ये सब हम आपको आगे बताएंगे. इतना ही नहीं दिवाली के दिन कितने दीपक जगाने चाहिए और कौन सा दीपक कहां जगाएं कि वास्तु दोष भी दूर हो जाएं ये सब भी जान लें.
लक्ष्मी जी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत
मैया जी को निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
उमा रमा ब्रह्माणी तुम ही जगमाता
मैया तुम ही जगमाता
सूर्य चन्द्रमा ध्यावत
नारद ऋषि गाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
दुर्गा रूप निरंजनी सुख सम्पत्ति दाता
मैया सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
तुम पाताल निवासिनि तुम ही शुभदाता
मैया तुम ही शुभदाता
कर्मप्रभावप्रकाशिनी
भवनिधि की त्राता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
जिस घर में तुम रहती सब सद्गुण आता
मैया सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता
मन नहीं घबराता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
तुम बिन यज्ञ न होते वस्त्र न कोई पाता
मैया वस्त्र न कोई पाता
खान पान का वैभव
सब तुमसे आता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
शुभ गुण मन्दिर सुन्दर क्षीरोदधि जाता
मैया सुन्दर क्षीरोदधि जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहीं पाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
महालक्ष्मीजी की आरती जो कोई नर गाता
मैया जो कोई नर गाता
उर आनन्द समाता पाप उतर जाता
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत
हरि विष्णु विधाता
।।ॐ जय लक्ष्मी माता।।
।। मैया जय लक्ष्मी माता।।
मां महालक्ष्मी की जय
तो इस साल आप सही तरीके से लक्ष्मी जी की आरती करें. दिवाली के दिन पूजा की सही विधि क्या है और पूजा की किस सामग्री की आपको जरुरत होती ये लिस्ट भी नीचे लिंक में बतायी गयी है. माता लक्ष्मी के साथ इस दिन गणेश जी की पूजा जरूर करें. गणेश जी की आरती करने के बाद ही आप दिवाली का सेलिब्रेशन शुरु करें.
यह भी पढ़ें :
Ganesh Ji Ki Aarti: जय गणेश, जय गणेश... पूरी आरती पढ़ें और इसका महत्त्व जानें
Diwali Puja Vidhi : ये है दिवाली पूजा विधि, जानें शुभ मुहूर्त, लक्ष्मी जी की कथा और आरती
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)