Diwali Puja Shubh Muhurat 2023: आज यानी 12 नवंबर 2023 को देशभर में दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यह एक ऐसा त्योहार है जो भारत ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में भी मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों-घरों सजाते हैं, रंगोली बनाते हैं, पटाखे फोड़ते हैं और दीप प्रज्वलित करते हैं. दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की शुभ मुहूर्त में पूजा की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वर्ष दिवाली पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है? तो चलिए जानते हैं पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त साथ ही जानिए इस दौरान आपको कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.
लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष की मानें तो इस बार लक्ष्मी पूजा के लिए आपको चार शुभ मुहूर्त मिलेंगे. पहला मुहूर्त सुबह 09:17 से दोपहर 12:03 बजे तक. दूसरा मुहूर्त दोपहर 01:24 से 02:45 बजे तक. तीसरा मुहूर्त शाम को 04:06 से 07:06 बजे तक. वहीं चौथा और आखिरी शुभ मुहूर्त शाम 07:35 बजे से रात 12:07 बजे तक.
दिवाली पूजा पर इन मंत्रों का जरूर करें जाप
लक्ष्मी मंत्र - ऊं श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मी नम:॥'
श्री गणेश मंत्र - श्री गणेश मंत्र - 'गजाननं भूत भूत गणादि सेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्। उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।
कुबेर मंत्र - 'ऊं ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥'
दिवाली पूजा के दौरान ध्यान रखें ये बातें
1. दिवाली पूजा के दौरान घर और पूजा स्थल की साफ-सफाई का जरूर ध्यान रखें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में किसी भी तरह की गंदगी न फैलाएं.
2. दिवाली के शुभ अवसर पर अगर कोई गरीब या कोई जरूरमंद आए तो उसे दरवाजे से खाली हाथ न लौटाएं.
3. कहा जाता है कि दिवाली के दिन किसी भी तरह का लेन देन से बचें. इस दिन कर्च लेने से बचें.
4. दिवाली के दिन घर के मंदिर और पूजा स्थल पर पूरे रात दीपक जलते रहने दें.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें -
Diwali Puja Shubh Muhurat 2023: दिवाली पर इस समय बनेंगे शुभ योग, जानें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
Diwali 2023: दिवाली पर इस तरह दिखे छिपकली, छछुंदर, सफेद उल्लू और बिल्ली तो होती है धन की वर्षा
Diwali 2023: यूं करें दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा! भगवान ऐसे होंगे प्रसन्न
Source : News Nation Bureau