पूरी दुनिया को तरह-तरह के दुख-दर्द देने वाला साल 2020 जा चुका है और नए साल 2021 की शुरुआत हो गई है. लोगों को इस नए साल से काफी उम्मीदें हैं ताकि बीते साल हुई दिक्कतों की क्षतिपूर्ति की जा सके. अपने नए साल को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आज के दिन आप कोई ऐसे काम न करें, जो अशुभ माने जाते हैं. लिहाजा, हम आपको नए साल से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आपको नए साल की शुरुआत करनी चाहिए.
1. नए साल के मौके पर हम सभी को खुश रहना चाहिए. इस दिन कोशिश कीजिए कि आप उदास न हों और न ही रोएं.
2. नए साल के मौके पर घर में रोशनी करनी चाहिए. ध्यान रखें कि घर में अंधेरा न रहे.
3. नए साल के दिन कोशिश करें कि आपकी कोई चीज न टूटे, इसे काफी अशुभ माना जाता है.
4. 1 जनवरी के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
5. 1 जनवरी के मौके पर अपनी अलमारियों और पर्स को खाली न रखें.
6. नए साल के खास मौके पर उधार का लेन-देन न करें.
7. नए साल पर साफ-सफाई के दौरान पुरानी किसी भी चीज को न फेकें.
8. ऐसा कहा जाता है कि नए साल के मौके पर चिकन नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे गरीबी आती है.
9. कोशिश करें कि नए साल के मौके पर घर में किसी बाहरी व्यक्ति को न बुलाएं.
10. नए साल के मौके पर कोशिश करें कि कैंची या किसी अन्य धारदार चीजों का इस्तेमाल न करें.
Source : News Nation Bureau