Kamika Ekadashi 2024: सावन की पहली एकादशी पर भूल से न करें ये गलतियां, वरना श्रीहरि और मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

यदि आप नियमपूर्वक सावन की पहली एकादशी को व्रत को नहीं करते हैं, तो व्रत का फल प्राप्त नहीं होगा. आइए जानें कामिका एकादशी पर कौन सी गलतियों से सावधान रहना चाहिए.

author-image
Neha Singh
New Update
Kamika Ekadashi
Advertisment

Kamika Ekadashi 2024: सावन मास की पहली एकादशी आज है. सावन माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस साल 31 जुलाई 2024 यानि आज कामिका एकादशी है. वैसे तो, हर महीने दो एकादशी तिथि पड़ती है, लेकिन सावन में आने वाली कामिका एकादशी का महत्व काफी बढ़ जाता है. यह व्रत करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ शिवजी की भी असीम कृपा मिलती है.  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कामिका एकादशी व्रत रखने से ब्रह्महत्या के दोष से मुक्ति मिलती है, तीर्थों में स्नान के बराबर पुण्य मिलता है और कामिका एकादशी व्रत कथा सुनने से समस्त पाप नष्ट होते हैं तथा मृत्यु बाद विष्णु लोक में स्थान मिलता है. यदि आप इस व्रत को करने जा रहे हैं तो इस दिन कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यदि आप नियमपूर्वक इस व्रत को नहीं करते हैं, तो व्रत का फल प्राप्त नहीं होगा. आइए जानें एकादशी पर कौन सी गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

सावन मास की पहली एकादशी पर इन बातों का रखें ध्यान

तुलसी में जल अर्पित नहीं करें 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी माता एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में भूल से भी एकादशी तिथि पर तुलसी में जल अर्पित नहीं करना चाहिए और न ही इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए.

ऐसा करने से नाराज हो जाएंगी माता लक्ष्मी 

तुलसी के आस-पास साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. इस बात का भी खास ख्याल रखें कि तुलसी के आस-पास जूते-चप्पल या फिर कूड़ेदान आदि नहीं रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं, जिस कारण आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

बाल धोने से बचें 

इस दिन व्रती को स्नान में कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. कहा जाता है कि, इस दिन स्नान करते हुये साबुन, तेल, शैंपू आदि का भी उपयोग नहीं करना चाहिए. महिलाओं को इस दिन बाल धोने से भी बचना चाहिए. वैसे ही, घर के पुरुषों को दाढ़ी, बाल, नाखून आदि नहीं काटना चाहिए.

इन चीजों का सेवन न करें 

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन चावल, बैंगन, मसूर की दाल आदि का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलादा घर में झाड़ू लगाने से भी बचना चाहिए.

तुलसी पत्र जरूर अर्पित करें

भगवान विष्णु का भोग बिना तुलसी के अधूरा माना जाता है. ऐसे में एकादशी तिथि पर विष्णु जी को भोग में तुलसी पत्र जरूर अर्पित करें. इससे साधक को तुलसी के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है. एकादशी से एक दिन पहले ही तुलसी तोड़कर रख सकते हैं.

लहसुन, प्याज से दूर रहें 

शास्त्रों के अनुसार, कामिका एकादशी व्रत रखने के एक दिन पूर्व से मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए. यदि व्रत रखना है, तो एक दिन पहले से ही मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज आदि को छोड़ देना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें:  Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी आज, भगवान विष्णु को अर्पित करें ये फूल, इस कथा के पाठ से होंगी मनोकामनाएं पूरी

Kamika Ekadashi bhagwan vishnu bhagwan vishnu upaye bhagvan vishnu Vishnu
Advertisment
Advertisment
Advertisment