Vastu Tips For Footwear: कभी भी न पहनें इस रंग के जूते-चप्पल, होता है आर्थिक नुकसान और सफलता मिलने में आती है मुश्किल

जूते-चप्पल खरीदते (vastu shastra for footwear) वक्त कुछ बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए. जूते-चप्पल की वजह से किसी के ऊपर आर्थिक संकट तक आ सकता है. इसलिए, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

author-image
Megha Jain
New Update
Vastu Tips For Shoes

Vastu Tips For Shoes( Photo Credit : social media )

Advertisment

आजकल लोग कपड़ों के साथ सुंदर दिखने के लिए अलग-अलग तरह के जूते-चप्पल (footwear vastu) पहनते हैं. जिसमें ज्यादातर लोगों का स्टाइलिश और कलरफुल फुटवियर खरीदने पर फोकस होता है. लेकिन, इसके पीछे ज्योतिष शास्त्र को एकदम से दरकिनार किया जाता है. जो कि बहुत बड़ी गलती है. इसलिए, सभी को जूते-चप्पल खरीदते (vastu shastra for footwear) वक्त कुछ बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए. वरना जीवन में मुसीबत आते देर नहीं लगती है.

यह भी पढ़े : Shav Yatra Ke Upay: अगर रास्ते में शव यात्रा दिख जाए तो बिना देरी के ये अचूक उपाय अपनाएं... पुण्य पाने के साथ साथ बन जाएंगे धनवान

जूते-चप्पल की वजह से किसी के ऊपर आर्थिक संकट तक आ सकता है. इसके साथ ही घर में किन जगहों पर जूते-चप्पल (shoes vastu tips) कभी नहीं रखने चाहिए. इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि जूते-चप्पल खरीदते वक्त किन बातों (vastu tips for footwear) का ध्यान रखना चाहिए. 

यह भी पढ़े : Seeing These 5 Things On The Way: घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही... जब दिख जाएं ये चीजें तो समझ लें बनने वाले हैं आपके सभी रुके हुए काम

पीले रंग के फुटवियर न पहनें - 

कभी भी पीले रंग के जूते या फिर चप्पल नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि पीला रंग गुरु बृहस्पति का रंग माना जाता है. अगर हम इस रंग के जूते-चप्पल पहनते हैं तो, कुंडली में बैठे बृहस्पति कमजोर हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में किसी भी शख्स पर कंगाली आ सकती है. इसके साथ ही बच्चे, शादी, मैरिड लाइफ के लिए मुसीबतें (yellow colour footwear) खड़ी हो सकती हैं.  

कुंडली के बृहस्पति अगर नाराज हो जाएं तो, पूरे जीवन को बर्बाद कर सकते हैं. इसके साथ ही लोगों के जीवन से सुख-चैन सब कुछ गायब हो सकता है. ऐसे में कभी भी आपके जूते या चप्पल का रंग पीला न हो. इस बात का जरूर ध्यान रखें. ज्योतिष के मुताबिक आप काले, नीले या फिर बैंगनी कलर के फुटवियर पहन सकते हैं. इसके साथ में सफेद कलर के जूते-चप्पल पहनने से भी कोई नुकसान नहीं है.     

यह भी पढ़े : Ashadh Month Som Pradosh Vrat 2022 Shubh Muhurat and Puja Vidhi: सोम प्रदोष व्रत के दिन करें इस विधि से पूजा, शिव जी से मनचाहा फल प्राप्त होगा

जूते-चप्पल खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

इसके अलावा गिफ्ट में मिले जूते-चप्पलों को भी कभी नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करने से आपका करियर बिगड़ सकता है और सफलता मिलने में मुश्किल आ सकती है. साथ ही मेडिकल सेक्टर में काम करने वाले लोगों को सफेद कलर के जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए, इससे आर्थिक नुकसान का डर रहता है.     

ऑफिस में न पहनें भूरे रंग के जूते-चप्पल -

अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो आपको भूरे रंग के जूते पहनकर जाने से बचना चाहिए. ऐसे जूते कार्यस्थल के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं. गहरे भूरे या कॉफी रंग (brown color shoes) के जूते ऑफिस आदि के लिए ज्यादा शुभ साबित होते हैं. 

vastu shastra vastu tips footwear vastu tips yellow colour footwear vastu tips shoes color vastu tips bad luck color shoes vastu tips good luck color shoes vastu tips sippers vastu tips shoes vastu tips brown color shoes vastu tips yellow color shoes
Advertisment
Advertisment
Advertisment