आजकल लोग कपड़ों के साथ सुंदर दिखने के लिए अलग-अलग तरह के जूते-चप्पल (footwear vastu) पहनते हैं. जिसमें ज्यादातर लोगों का स्टाइलिश और कलरफुल फुटवियर खरीदने पर फोकस होता है. लेकिन, इसके पीछे ज्योतिष शास्त्र को एकदम से दरकिनार किया जाता है. जो कि बहुत बड़ी गलती है. इसलिए, सभी को जूते-चप्पल खरीदते (vastu shastra for footwear) वक्त कुछ बातों का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए. वरना जीवन में मुसीबत आते देर नहीं लगती है.
जूते-चप्पल की वजह से किसी के ऊपर आर्थिक संकट तक आ सकता है. इसके साथ ही घर में किन जगहों पर जूते-चप्पल (shoes vastu tips) कभी नहीं रखने चाहिए. इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि जूते-चप्पल खरीदते वक्त किन बातों (vastu tips for footwear) का ध्यान रखना चाहिए.
पीले रंग के फुटवियर न पहनें -
कभी भी पीले रंग के जूते या फिर चप्पल नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि पीला रंग गुरु बृहस्पति का रंग माना जाता है. अगर हम इस रंग के जूते-चप्पल पहनते हैं तो, कुंडली में बैठे बृहस्पति कमजोर हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में किसी भी शख्स पर कंगाली आ सकती है. इसके साथ ही बच्चे, शादी, मैरिड लाइफ के लिए मुसीबतें (yellow colour footwear) खड़ी हो सकती हैं.
कुंडली के बृहस्पति अगर नाराज हो जाएं तो, पूरे जीवन को बर्बाद कर सकते हैं. इसके साथ ही लोगों के जीवन से सुख-चैन सब कुछ गायब हो सकता है. ऐसे में कभी भी आपके जूते या चप्पल का रंग पीला न हो. इस बात का जरूर ध्यान रखें. ज्योतिष के मुताबिक आप काले, नीले या फिर बैंगनी कलर के फुटवियर पहन सकते हैं. इसके साथ में सफेद कलर के जूते-चप्पल पहनने से भी कोई नुकसान नहीं है.
जूते-चप्पल खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा गिफ्ट में मिले जूते-चप्पलों को भी कभी नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करने से आपका करियर बिगड़ सकता है और सफलता मिलने में मुश्किल आ सकती है. साथ ही मेडिकल सेक्टर में काम करने वाले लोगों को सफेद कलर के जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए, इससे आर्थिक नुकसान का डर रहता है.
ऑफिस में न पहनें भूरे रंग के जूते-चप्पल -
अगर आप ऑफिस में काम करते हैं तो आपको भूरे रंग के जूते पहनकर जाने से बचना चाहिए. ऐसे जूते कार्यस्थल के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं. गहरे भूरे या कॉफी रंग (brown color shoes) के जूते ऑफिस आदि के लिए ज्यादा शुभ साबित होते हैं.