Advertisment

Ganpati Bappa Morya: गणपति बप्पा मोरया... जीवन में फटाफट धनलाभ चाहिए तो ऐसे करें गणेश की पूजा 

Ganpati Bappa Morya: गणेश के भक्त तो दुनियाभर में मौजूद हैं. आप भी अगर उनमें से एक हैं तो आइए जानते हैं उनकी पूजा करने की सही विधि क्या है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Ganpati Bappa Morya

Ganpati Bappa Morya( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ganpati Bappa Morya: आने वाले हैं गणपति बप्पा, हर साल की तरह इस साल भी गणेश जी के करोड़ों, अरबों भक्तों को उनके आने का बेसब्री से इंतज़ार है. गणेश चतुर्थी का त्योहार आने वाला है. महाराष्ट्र में खासकर इसे बहुत धूमधाम से मनाते हैं. 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार पर लोग गणेश जी की नई प्रतिमा घर लाते हैं. उसकी जमकर पूजा करते हैं और फिर तय दिन के हिसाब से उनका विसर्जन करते हुए कहते हैं अगले बरस फिर जल्दी आना. तो आप भी इस साल अपने घर गणपति विराजमान करने वाले हैं या गणेश जी की पूजा करते हैं तो आप इसकी सही विधि नोट कर लें. हिंदू शास्त्रों के अनुसार आप जब भी कोई पूजा नियम अनुसार करते हैं तो आपको उसके फल जरूर मिलते हैं. तो आइए जानते हैं गणपति की पूजा का सही तरीका क्या है. 

- गणपति की पूजा से पहले सुबह सबसे पहले उठकर स्नान करें.

- शुद्ध आसन में बैठकर सभी पूजा की सामग्री को एक जगह पहले रखें... पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली, लाल चंदन, मोदक आदि.

- शुद्ध स्थान से चुनी हुई दुर्वा को धोकर ही गणपति को चढ़ाएं.

- श्रीगणेश भगवान को मोदक यानि लड्डू अधिक प्रिय होते हैं इसलिए उन्हें देशी घी से बने मोदक का प्रसाद भी चढ़ाना चाहिए.

- श्रीगणेश के दिव्य मंत्र ॐ श्री गं गणपतये नम: का 108 बार जप करना बहुत जरुरी है 

- श्रीगणेश सहित प्रभु शिव और गौरी, नन्दी, कार्तिकेय सहित सम्पूर्ण शिव परिवार की पूजा षोड़षोपचार विधि से करनी चाहिए.

- श्रीगणेश का ध्यान करते हुए शुद्ध व सात्विक चित्त से प्रसन्न रहना चाहिए. अपराध क्षमा प्रार्थना करें, 

यह भी पढ़ें: September 2023 Vrat Tyohar: सितंबर में आएंगे 13 त्योहार, जानें कब है जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसा हर बड़ा पर्व

- गणेश की पूजा अकेले नहीं करनी चाहिए. पूजा में आए अतिथि व भक्तों का दिल से स्वागत करें. 

- पूजा कराने वाले ब्राह्मण को दक्षणा दें... उन्हें प्रणाम  कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर दीर्घायु, आरोग्यता, सुख, समृद्धि, धन-ऐश्वर्य आदि को बढ़ाने के योग्य बनें.

- जो भी भक्त भगवान गणेश का व्रत या पूजा करता है उसे श्रीगणेश प्रभु की कृपा और मनोवांछित फल की प्राप्ति अवश्य ही होती है. 

यह भी पढ़ें: Ganesh Ji Puja: गणपति बप्पा को कैसे करें प्रसन्न, जानें पूजा का सही तरीका, क्या करें-क्या ना करें

ध्यान रहे ये सारी जानकारी मान्यताओं और शास्त्रों के आधार पर है न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता. 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

Ganpati ganesh ganesh chaturthi 2023 Ganpati bappa Morya ganesha puja ganesha chaturthi 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment