Advertisment

Ahoi Ashtami Daan: अहोई अष्टमी के दिन करें ये दान, बच्चे को लंबी उम्र के साथ मिलेगा ये वरदान

Ahoi Ashtami Daan: अहोई अष्टमी के दिन माताएं अपने बच्चे की लंबी उम्र के लिए दान भी कर सकती है. उन्हे क्या दान करना चाहिए और उससे क्या लाभ मिलेगा आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Ahoi Ashtami Daan

Ahoi Ashtami Daan

Advertisment

Ahoi Ashtami Daan: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का व्रत रखा जाता है. इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस साल ये व्रत 24 अक्टूबर को रखा जाएगा. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 42 मिनट से शुरू होगा और ये 6 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. तारा देखने का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 6 मिनट का है, जिसके बाद आप अहोई माता की पूजा करते और तारों को अर्घ्य देकर ये व्रत खोल सकती हैं. वैसे अहोई अष्टमी के दिन चंद्रोदय रात 11 बजकर 55 मिनट को होगा. 

अहोई अष्टमी पर क्या दान करें

  • अगर आप अपने बच्चे की कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करना चाहती हैं तो अहोई अष्टमी के दिन गेहू, गुड़, शहद, मुंगफली जैसी चीज़ों का दान शुभ होगा. 
  • भगवान विष्णु की कृपा से बच्चे की बुद्धि और समझ बढ़ती है. आप चाहें तो इस दिन पीली चीज़ें जैसे चने की  दाल, केले, पीले रंग के कपड़े या मिठाई का दान तक सकती हैं. 
  • कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए आप अहोई अष्टमी के दिन सेब, लाल मसूर की दाल, लाल कपड़े इस तरह का सामान दान कर सकते हैं. तो आप अपने बच्चे की कुंडली के अनुसार भी दान करेंगे तो इसके शुभ परिणाम मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami Aarti: अहोई अष्टमी की कथा के बाद जरूर गाएं ये आरती, माता की हर मनोकामना होगी पूरी

आप चाहें तो दान धर्म करने से पहले किसी विद्वान की राय ले सकते हैं, जो आपके बच्चे की कुंडली का गहन विश्लेषण कर आपको क्या दान करना चाहिए ये सही सलाह दे पाएगा. 

यह भी पढ़े: Premanand Ji Maharaj: इसी परिवार में क्यों हुआ आपका जन्म, प्रेमानंद जी महाराज ने इस रहस्य से उठाया पर्दा

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Ahoi Ashtami रिलिजन न्यूज Ahoi Ashtami 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment