Nag Panchami 2024: सावन महीने में नागपंचमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है. नागों को ब्रह्मा से वरदान मिला हुआ है, और उन्हें देवता का स्थान भी प्राप्त हुआ है. इस दिन लोग नागों की पूजा करते हैं और अपने जीवन के कष्टों से निवारण पाते हैं. इस साल नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाने वाला है. इस बार नाग पंचमी बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि इस बार नागपंचमी पर 5 दुर्लभ योग बन रहे हैं. ज्योतिष की मानें तो करीब 500 साल बाद इस दुर्लभ योग का निर्माण हो रहा है. जिससे कुछ राशियों के जीवन में काफी धमाल मचने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी हैं वो लकी राशियां.
नागपंचमी पर बन रहा है ये संयोग
नागपंचमी का त्योहार, इस बार इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि लगभग 500 साल बाद 5 दुर्लभ योग देखने को मिल रहे हैं जो लोगों की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाने वाले हैं. इस दिन शुक्र और बुद्ध के मिलने से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है और शनि अपनी राशि कुंभ में गोचर करेंगे, जिससे शश राजयोग बनेगा. इसके अलावा चंद्रमा और राहु मिलकर कन्या राशि में समसप्तक योग बनाएंगे. शुभ और सिद्ध योग भी इसी दिन बनते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे कुल 5 दुर्लभ योग बनेंगे.
इन राशियों को मिलेगा लाभ
1. मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए नागपंचमी खूब धमाकेदार होने वाली है. आपका भाग्य चमक सकता है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपके काम में भी बढ़ोतरी होने वाली हैं. इस दौरान आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा अगर आप बिजनस में कुछ नया प्लान कर रहे है तो आप सफल होंगे.
2. वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों के लिए ये शुभ योग काफी लाभकारी सिद्ध होने वाले हैं. इन्कम में बढ़ोतरी होगी. किसी यात्रा का अवसर भी बन सकता है. आपके घर-परिवार का माहौल बढ़िया होगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी जिससे आप काफी खुश होंगे. विद्यार्थियों के लिए भी ये समय काफी अच्छा हैं. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए बेहतर है.
3. सिंह राशि
सिंह राशि वालों का भी भाग्य इस नागपंचमी पर चमकने वाला है. भले ही आपके खर्चें ज्यादा होंगे, लेकिन आपको प्रॉफिट भी दुगना होने वाला है. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. दांम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहेगा. स्वास्थ्य के मामले में भी ये समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको कोई अच्छा सरप्राइज मिल सकता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)