Eid 2021: देशभर में आज मनाई जा रही है ईद, अपनों को इन प्यार भरे मैसेज से दें मुबारकबाद

देश भर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है. महामारी कोरोनावायरस के चलते इस साल भी ईद सादे तरीके से मनाई जा रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ईद 2021

ईद 2021( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

देश भर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है. महामारी कोरोनावायरस के चलते इस साल भी ईद सादे तरीके से मनाई जा रही है. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी ने तबाही मचाई हुई है. इसे देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने तमाम लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि, सभी लोग घरों में ही ईद की नमाज पढ़, खुशियां मनाएं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. ईद के दिन सुबह की नमाज पढ़ इसकी शुरूआत हो जाती है. 

ईद-उल-फितर में मीठे पकवान (खासतौर पर सेंवईंयां) बनती हैं. लोग आपस में गले मिलकर अपने गिले-शिकवों को दूर करते हैं. घर आए मेहमानों की विदाई कुछ उपहार देकर की जाती है. इस्लामिक धर्म का यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है.

बता दें कि इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान के दौरान पाक मन से रोजे रखने वालों और नमाज अदा करने वालों के अल्लाह सारे गुनाह माफ कर देता है. वहीं ईद उल फितर के साथ ही रोजे भी खत्म हो जाते हैं. ईद उल फितर के दिन लोग सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं.

और पढ़ें: देशभर में आज मनाया जाएगा ईद, कोरोना को लेकर जानें गाइडलाइन

ऐसे दें ईद की मुबारकबाद-

1. दीपक में अगर नूर ना होता
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक!


2. दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
आपको ईद मुबारक!

3. सूरज की किरणें तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो ख़ुशहाल
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
ईद मुबारक!

4. कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक!

5. ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
ईद मुबारक!

6. सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक!

7. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है 
मुबारक हो आपको ईद का त्योहार हमने आपको ये पैगाम भेजा है.

आईपीएल-2021 coronavirus कोरोनावायरस Eid Messages ईद उल फितर Eid 2021 Eid ul Fitr 2021 Muslims Festival ईद मैसेज ईद मुबारकबाद संदेश मुस्लिम त्यौहार
Advertisment
Advertisment
Advertisment