रमजान के अंत में मनाई जाने वाली ईद यानी ईद-उल-फितर सोमवार को मनाई जाएगी. मुस्लिम समुदाय के लिए ये त्योहार बेहद खास माना जाता है. इस दिन लोग एक साथ मस्जिद में नमाज अदा कर ईद का त्योहार मनाते हैं और फिर एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं. हालांकि इस बार लॉकडाउन के चलते लोग मस्जिद के बजाय घर में ही नमाज अदा करेंगे ऐसे में लोगों के लिए ईद का मजा कुछ फीका पड़ता नजर आ रहा है, लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे प्यार भरे संदेश जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं और उनके इस त्योहार को यादगार बना सकते हैं.
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक़!
रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक
दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक!
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक
Source : News Nation Bureau