Advertisment

Famous Buddhist Temples India : भारत के ये 5 प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर, जानें क्या है इनकी विशेषता

भारत में बौद्ध धर्म का इतिहास सबसे प्राचीन है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Famous Buddhist Temples India

Famous Buddhist Temples India( Photo Credit : social media )

Advertisment

Famous Buddhist Temples India : भारत में बौद्ध धर्म का इतिहास सबसे प्राचीन है. भारत में ऐसे सात प्राचीन बौद्ध मंदिर, जो अपनी शिल्प से पूरे विश्व के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसकी स्थापना भगवान गौतम बुद्ध ने की थी. बता दें, भगवान बुद्ध ने बोधगया में ज्ञान प्राप्ति किया था और सारनाथ, वाराणसी में अपना पहला उपदेश दिया था. इसके बाद बौद्ध धर्म सबसे लोकप्रिय हो गया था. दुनियाभर में भगवान बुद्ध को समर्पित बहुत से अद्भुत मंदिर हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में भारत में भगवान बुद्ध के कौन-कौन से प्रमुख मंदिर है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. 

ये भी पढ़ें - Buddha Purnima 2023 : बुद्ध पूर्णिमा को पड़ रहा है चंद्र ग्रहण, जानें किन बातों का रखें खास ध्यान

भारत में भगवान बुद्ध के प्रसिद्ध मंदिर 

1. महाबोधि मंदिर, बिहार
बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर बौद्धों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. ये वही स्थान है, जहां भगवान बुद्ध को एक प्राचीन बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. अभी वह पेड़ भी मुख्य मंदिर के अंदर है. इस मंदिर का निर्माण राजा अशोक ने करवाया था. यहां पीले बलुआ पत्थर से बनी बुद्ध की एक भव्य मूर्ति भी है. जो सभी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. 

publive-image

2. सारनाथ मंदिर, वाराणसी
बौद्ध तिर्थ स्थलों में एक सारनाथ जगह है, जहां भगवान बुद्ध ने अपने शिष्यों को अपना पहला उपदेश दिया था. वाराणसी में स्थित इस मंदिर का निर्माणराजा अशोक ने करवाया था. यहां घुमने के कुछ प्रमुख स्थान हैं, जैसे कि चौखंडी स्तूप, मूलगंध कुटी विहार, धमेक स्तूप आदि. 

publive-image

3. द वाट थाई मंदिर, कुशीनगर
शांत जगह चाहने वालों के लिए ये मंदिर किसी मैजिकल दुनिया से कम नहीं है. इस मंदिर में एक कक्ष है, जहां कोई बी ध्यान कर शांति से प्रार्थना कर सकता है. इस स्थान का आध्यात्मिक ओरा इसकी विशेषता है. 

publive-image

4. रेड मैत्रेय मंदिर, लेह
ये मंदिर सबसे शानदार भारतीय स्थानों में से एक है. ये धार्मिक स्थल थिकसे मठ का एक हिस्सा है और भगवान बुद्ध की 49 फुट ऊंची प्रतिमा के लिए बहुत प्रसिद्ध है. तीर्थयात्री और दुनिया भर से यात्री इस स्थान की सुंदरता और आध्यात्मिक महत्व के लिए यहां आते हैं और शांति का आभास करते हैं. 

publive-image

5. थेरवाद बौद्ध मंदिर, ईटानगर
थेरवाद बौद्ध मंदिर, भारत के सबसे प्रसिद्ध बौद्ध मंदिरों में से एक है. ये स्थान ध्यान प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा है. ध्यान और प्रार्थना करने के लिए यह स्थान बहुत अच्छा है. 

publive-image

news-nation news nation videos news nation live Famous Buddhist Temples India 7 Famous Buddhist Temples Buddha Temples Famous Buddhist Temples
Advertisment
Advertisment
Advertisment