Fengshui Tips For Job : हर व्यक्ति अपना और अपने परिवार की देखभाल करने के लिए कोई ना कोई काम करता है. हर व्यक्ति यही चाहता है, कि पैसों से वह अपने घर वालों का पालन पोषण सही ढंग से करे. नौकरी चाहे कैसी भी हो, लोग अपनी मेहनत से उसे पाने के लिए कड़ी से कड़ी प्रयास करते हैं. लेकिन कई बार तो ऐसा हो जाता है, कि व्यक्ति हताश भी होने लग जाता है. वह नौकरी पाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी थका हुआ महसूस करने लग जाता है और वह नौकरी से हटकर भागने की कोशिश करने लग जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे. जिसकी मदद से आप अपने अंदर थोड़ा सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे और ये आपको अच्छी नौकरी दिलाने में काफी मददगार साबित होगा.
ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2023 : इस दिन करें चमत्कारी मंत्रों का जाप, धन से लेकर सेहत तक दूर होंगी तकलीफें
नौकरी में आ रही है बाधा, तो करें ये उपाय
1.घर में प्रेरणादायक तस्वीरें लगाएं
करियर में सकारात्मक प्रभाव को बरकरार रखने के लिए घर के उत्तरी कोने में कोई प्रेरणादायक तस्वीरें लगाएं. इससे आप अगर हताश हो रहे होंगे, तो इससे आपको काफी मदद मिलेगा.
2.घर में वर्ल्ड मैप लगाएं.
घर के उत्तर दिशा में वर्ल्ड मैप लगाएं. ये आपके करियर को चुनने में काफी अच्छे ढंग से मदद करेगा और आपके सफलता के कई द्वार भी खोलेगा.
3.फेंगशुई की वस्तु रखना होता है शुभ
अगर आप नौकरी में तरक्की पाना चाहते हैं, तो घर या फिर ऑफिस के उत्तर पश्चिम कोने में धातु से बनी कोई भी चीज जैसे कि कीचेन, इविल आई, धातु का कछुआ, धातु का मेंढक आदि रखें.
4.अलमारी को व्यवस्थित ढंग से रखें
अगर आपके घर नकारात्मकता बढ़ गई है. तो घर में पॉजिटिव एनर्जी को बनाए रखने के लिए घर की अलमारी को व्यवस्थित ढंग से रखें. इसे आपके घर सकारात्मकता का प्रभाव हमेशा बरकरार रहेगा.