Advertisment

Janmashtami 2021: कृष्णमय हुआ पूरा संसार, मंदिरों में भक्तों का लगा अंबार

पूरा देश आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की खुशी में डूबा है. भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Shri Krishna Janmashtami

Shri Krishna Janmashtami ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूरा देश आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ( Shri Krishna Janmashtami ) की खुशी में डूबा है. भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन किया जा रहा है. मथुरा और वृंदावन समेत देश के सभी देवालय रोशनी से जगमगाए हुए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण!' राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व भगवान श्री कृष्‍ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है.  मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे.

रात्रि कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार लेकर रात्रि कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को हुआ था. इस साल यह तिथि सोमवार यानी आज है. श्रीकृष्ण के जन्मोत्व के रूप में पूरे देश में जन्माष्टमी मनाई जाती है.

नोएडा: इस्कॉन मंदिर में किया गया भगवान कृष्ण का 'अभिषेक'

असम: गुवाहाटी के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी समारोह चल रहा है

तेलंगाना: #जन्माष्टमी पर हैदराबाद के श्री श्याम बाबा मंदिर काचीगुड़ा में 'दर्शन' के लिए पहुंचे श्रद्धालु

पंजाब: जन्माष्टमी पर जालंधर में श्री राधा कृष्ण पाठशाला मंदिर में भक्तों की भीड़

जन्माष्टमी के अवसर पर कानपुर के जेके मंदिर में देखा गया लाइट एंड म्यूजिक शो

मथुरा में जेल के कैदी #जन्माष्टमी मनाते हैं क्योंकि वे गाते हैं, नृत्य करते हैं और संगीत वाद्ययंत्र बजाते हैं

जन्माष्टमी पर मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भक्तों ने की पूजा-अर्चना

ओडिशा: भुवनेश्वर में इस्कॉन मंदिर के बाहर भक्तों ने पूजा की, क्योंकि जन्माष्टमी पर मंदिर के द्वार बंद हैं

Source :

Shri Krishna Janmashtami 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment