Flower Vastu Tips 2023 : अगर चाहते हैं कर्ज से मुक्ति, तो हरसिंगार के फूलों से करें ये उपाय

हिंदू धर्म में कईप पेड़-पौधे और फूलों का खास महत्व है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Flower Vastu Tips 2023

Flower Vastu Tips 2023( Photo Credit : newsnation )

Advertisment

Flower Vastu Tips 2023 : हिंदू धर्म में कईप पेड़-पौधे और फूलों का खास महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि इनमें दैविय शक्ति पाई जाती है. जो व्यक्ति इन पेड़-पौधों को स्पर्श करता है, उसके जीवन की कई प्रकार की मुसीबतें टल जाती है. हिंदू धर्म में इस पौधे का बहुत ही खास महत्व होता है. अब इन्हीं में से एक हरसिंगार का पौधा भी है, जो अन्य जगहों पर पारिजात के नाम से जाना जाता है. आपने ये पूल कई जगहों पर देखा होगा. वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस भी घर में हरसिंगार का पौधा लगा हुआ होता है, उस घर में मां लक्ष्मी साक्षात पधारती हैं. वहीं इस पौधे को सही दिशा में लगाया जाए, तो व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी परेशानियां अपने आप दूर हो जाती है. साथ ही व्यक्ति को आरोग्य की भी प्राप्ति होती है. अब ऐसे में हरसिंगार के फूलों के कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति को समस्त दोषों से छुटकारा मिल जाता है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में हरसिंगार के पौधे से जुड़े कुछ नियमों के बारे में बताएंगे. जिससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

ये भी पढ़ें - Chandra Grahan 2023 : जानें इस साल के पहले चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा या नहीं

हरसिंगार के पौधे से करें ये उपाय, सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर 

1. घर के वास्तु दोष से मिलेगी मुक्तिऐसी मान्यता है कि घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल जाती है. क्योंकि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. अर आप इस पौधे को पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में लगाते हैं, तो घर के वास्तु दोष से आपको मिल जाएगी. साथ ही इससे मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिल जाती है. 

2. नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए करें ये उपाय 
अगर आप नौकरी और व्यापार में उन्नति पाना चाहते हैं, तो हरसिंगार के 21 फूल को लाल कपड़े में बांधकर घर या व्यापार स्थान पर मां लक्ष्मी के पास रख दें. इससे आपको व्यापार में जल्द तरक्की मिलेगी. साथ ही करियर में तरक्की के नए असर मिलेंगे. अगर आपकी तरक्की में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है,  तो इस उपाय से सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी. 

3. आरोग्य प्राप्ति के लिए करें ये उपाय 
हरसिंगार के फूल स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं. इससे व्यक्ति को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे बीमारियों से राहत मिल जाती है. 

4. अगर आप कर्ज से परेशान हैं, तो करें ये उपाय
अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो हरसिंगार के पौधे की जड़ का एक टुकड़ा लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के सामने रख दें. इसके बाद मां लक्ष्मी और जड़ की पूजा करें, साथ ही सिंदूर और हल्दी अर्पित करें. उसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. फिर पूजा करने के बाद उस जड़ को घर की तिजोरी या फिर पर्स में रख दें. इससे आपको कर्ज से जल्द मुक्ति मिल जाएगी और आपके रुके हुए पैसे भी वापस मिल जाएंगे.  

news nation videos news nation live tv न्यूज नेशन benefits of harsingar flowers news nation photo Flower Vastu Tips 2023 astro tips of harsingar flower surefire measures of harsingar flowers
Advertisment
Advertisment
Advertisment