Foot Samudrik Shastra: आपके पैरों के अंगूठे और उंगलियों को अगर आप देखें तो ये अलग-अलग आकार के दिखते हैं. नके डिफरेंट डिफरेंट साइज से आपके नेचर के बारे में सामुद्रिक शास्त्र ज्ञाता आसानी से बता सकता है. कुछ लोग नरम स्वभाव के होते हैं, तो कुछ गुस्सैल, किसी की धन लक्ष्मी की कभी कमी नहीं होती तो किसी को कामयाबी के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप सिर्फ पैरों की शेप देखकर ये जान सकें कि आपके साथ ये सब क्यों हो रहा है और आप क्या कर सकते हैं तो इससे बेहतर और क्या होगा.
जिसका अंगूठा सबसे लंबा होता है
अंगूठा सबसे ज्यादा बड़ा है और बाकि की जो उंगलिया है पैरों की वो एकदम लगभग-लगभग एक जैसी हैं, तो इस आकार के पैरों के बारे में भी जान लें. ऐसे लोग आपको शांत और सरल स्वभाव के ही मिलेंगे. सौम्य स्वभाव के मिलेंगे सेंसिटिव नेचर के मिलेंगे कम्पोजिंग नेचर के मिलेंगे जहां भी जाएंगे स्थिरता और शांति से अपनी बात कहने वाले मिलेंगे. बहुत ज्यादा एग्रेसिव या बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़े वाले ये लोग में नहीं मिलते हैं. हर काम को सोच समझकर करने की इनकी आदत होती है. इसलिए थोड़ा सा वक्त ले लेते हैं. जहां भी इनको लगता है कि कोई विवाद होने वाला है, कोई लड़ाई झगड़ा होने वाला है या इनकी किसी बात से ऐसा कुछ हो सकता है तो ये वहां से दूर हट जाते हैं.
अंगूठा लंबा लेकिन बाकि उंगलिया घटते क्रम में हों
अंगूठा सबसे ज्यादा बड़ा है बाकि डिक्रीसिंग लाइन में घटते हुए क्रम में आपको उंगलियों का साइज दिखेगा. इसे हम डिसेंडिंग ऑर्डर भी कह सकते हैं. अब इनकी खास बात क्या है? ये आपको डोमिनेटिंग नेचर के मिलेंगे. मतलब इनके अंदर इतना कॉन्फिडेंस होता है कि ये अपनी बात कहकर उसे मनवाने के लिए आतुर होते हैं. कई बार सीमा लांघ जाते हैं. जिस वजह से रिलेशनशिप में प्रॉब्लम आ जाती है. गुस्सा जल्दी आएगा, गुस्सा तो इनके मतलब नाक पर रखा हुआ है और ये अपने पार्टनर की आमतौर पर देखा गया है कि कम सुनते हैं. इस वजह से लाइफ में एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा गेन हो जाता है. उम्र के साथ साथ इनका डोमिनटिंग नेचर बढ़ता चला जाता है. मूडी नेचर के भी मिल सकते हैं, जिद्दी भी मिल सकते हैं.
अंगूठे के बराबर की उंगलियां लेकिन...
अंगूठा बगल वाली ऊंगली के बराबर है और उसकी बगल वाली ऊंगली के भी लगभग-लगभग बराबर है. लेकिन बाकी की दो उंगलियां जो है वह छोटी है. अब इसका क्या मतलब है? ऐसे लोग आपको बहुत हार्ड वर्किंग मिलेंगे. दिल और जान से काम करने वाले मिलेंगे. फैमिली के फेवरेट मिलेंगे दूसरों को मोटीवेट करते हुए मिलेंगे और एक चीज़ जो इनको सबसे ज्यादा खास बनाएगी वो है इनका रेस्पोंसिबल नेचर. ऐसे लोग हीरे होते हैं, अगर आपकी जिंदगी में ऐसा कोई व्यक्ति आए जो कि अपने गलतियों के लिए अपने आप को रेस्पोंसिबल समझ रहा है और आपको मनाने के लिए भी अपने आप को ही दोषी ठहरा रहा है, ना उसको कहीं जाने मत देना, उसको पकड़ लेना.
जिनकी अंगूठे के बगल की उंगली सबसे बड़ी होती है
ऐसा देखा गया है कि 40% की जो आबादी है, लगभग लगभग यही कॉम्बिनेशन मिलता है जिसमें बगल वाली उंगूली अंगूठे से बड़ी होती है. सबसे पहली क्वालिटी मिलेंगी कि सेल्फ डिपेंडेंट होते हैं. ऐसे व्यक्ति को पता है काम करेंगे तो घर में रोटी आएगी. जिस वजह से बचपन से ही इनके अंदर सेल्फ डिपेंडेंसी की जो एक भावना है वो पनपती. इस वजह से आपको ये लोग अक्सर मेहनती मिलेंगे. रात भर काम करने वाले मिलेंगे. घर से बाहर जाकर काम करने वाले मिलेंगे, इवन कई बार ये अपनी लिमिट को पुश करते हुए भी मिलेंगे और क्रियेटिव भी मिलेंगे. ऐसे लोग सबको काम करते हुए देखते हैं कि ये कैसे काम कर रहा है, इसने कुछ नया किया है और उन सबसे से सीख जाते हैं और अपने बर्ताव में वो नया व्यवहार लेकर आ जाते हैं.
इनमें कुछ नया करने की चाहत रहती है, ज़िद्दी मिलेंगे आपको बहुत ज्यादा अपने आप को बदलते हुए काम करने के तरीके में बदलते हुए नहीं मिलेंगे, अगर कोई नई चीज़ है, कुछ नई टेक्नोलॉजी आ रही है या किसी काम को करने का समय किसी एक पर्टिकुलर तरीके से कम किया जा सकता है और वो वैलिड है तो ये जरूर करते हैं.
ठान लिया तो ठान लिया, उसके बाद ज्यादा नहीं सोचते. कहते हैं, करना है तो करना है अब चाहे दिन लग जाए चाहे रात लग जाए चाहे एक हफ्ता लगे चाहे एक महीना लग जाए वो उस काम को करके ही रहेंगे. अपनी किस्मत खुद बदलने वाले ऐसे व्यक्ति होते हैं बड़े सौभाग्यशाली माने गए हैं ऐसे लोग. भी माना गया है कि अक्सर ये लोग अपने जीस भी स्थिति में पैदा होते हैं. जीस भी घर में उसको बदल कर ही जाते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source(News Nation Bureau)