Ganesh Chaturthi 2022 Ganpati Ka Beema: हर साल बड़े ही धूम धाम से गणपति उत्सव मनाया जाता है. बड़े पैमाने पर गणपति बाप्पा की देशभर में सवारी निकलती है. इस साल 10 दिनों तक चलने वाला महापर्व गणेशोत्सव 31 अगस्त, दिन बुधवार से शुरू हो चुका है. यूं तो गणेश चतुर्थी पर्व की धूम देशभर में देखने को मिलती है लेकिन महाराष्ट्र में गणेश उत्सव का रंग अलग ही छटा बिखेरता नजर आता है. समूचा महाराष्ट्र गणेश भक्ति में डूबा दिखाई पड़ता है. पृथ्वी से लेकर अंबर तक 'गणपति बाप्पा मोरया' की जय जयकार गूँज उठती है. महाराष्ट्र में बड़े-बड़े पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पंडाल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां गणपति का करोड़ों का बीमा हो रखा है.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022 Katha and Bhog: भगवान गणेश की ये कथा सुनने के बाद ही लगाएं ऐसा भव्य भोग, अन्यथा व्रत हो सकता है निष्फल
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अमीर से अमीर गणपति पंडाल लगते हैं और इन पंडालों का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसा ही एक पंडाल मुंबई के किंग्स सर्किल का है, जिसे जीएसबी सेवा मंडल ने बनाया है. इस गणपति मंडल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है. मुंबई के सबसे अमीर माने जाने वाले गणपति पंडाल को 316.40 करोड़ रुपए का बीमा कवर मिला है.
जीएसबी सेवा मंडल की ओर से बनाए गए इस गणपति पंडाल को 5 दिन के उत्सव के लिए 316.40 करोड़ रुपए का बीमा कवर मिला है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस ही इस पंडाल की बीमाकर्ता है. बता दें कि इससे पहले 2016 में जीएसबी ने 300 करोड़ रुपए की एक समान बड़ी पॉलिसी ली थी.
इस गणपति मंडल में भगवान गणेश की मूर्ति को लगभग 66 किलोग्राम सोने के गहनों और 295 किलोग्राम से ज्यादा चांदी और दूसरी कीमती वस्तुओं से सजाया गया है. इसी वजह से इस बार गणपति मंडल के लिए इतना महंगा बीमा कवर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2022 Puja Vidhi: गणेश चतुर्थी पर की गई गणपति की ये पूजा भर देगी आपके घर को सुख समृद्धि से, परिवार का हर एक सदस्य करेगा जबरदस्त उन्नति
बहराल, बता दें कि 10 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का समापन 9 सितंबर, दिन शुक्रवार को होगा. इसके अतिरिक्त विसर्जन समय की बात करें तो, यदि आप डेढ़ दिन के बाद गणेश विसर्जन करना चाहते हैं तो इसके लिए शुभ समय 1 सितंबर 2022 बृहस्पतिवार के दिन दोपहर 12:22 से लेकर 3:32 पीएम तक रहेगा और उसके बाद शाम को 5:07 से 6:45 तक अच्छा समय रहेगा.
तीसरे दिन गणेश विसर्जन का शुभ समय 2 सितंबर 2022 को प्रातः 5:59 से 10:43 शाम को 5:07 से 6:42 तक रहेगा. यदि 5 दिन के गणेश जी का विसर्जन करना चाहते हैं तो 4 सितंबर रविवार को सुबह 7:34 से लेकर 12:19 तक दोपहर में 1:56 से 3:31 तक और शाम को 6:40 से 10:55 तक विसर्जन कर सकते हैं.
यदि सातवें दिन गणेश विसर्जन करना चाहे तो 6 सितंबर मंगलवार को प्रातः काल 9:11 से 1:55 दोपहर 3:29 से 5:04 और शाम को 8:03 से 9:28 के बीच विसर्जन किया जा सकता है. यदि आप अपने घर गणपति को स्थापित करते हैं तो गणपति का विसर्जन शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को विशेष चौघड़िया मुहूर्त में गणपति विसर्जन करना चाहिए.