गणेश चतुर्थी: आज इस समय निकलेगा चांद, भूल कर भी न देखें, नहीं तो होगा ये बड़ा नुकसान

Ganesh Chaturthi Moon rise this time do not look towards moon

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
गणेश चतुर्थी: आज इस समय निकलेगा चांद, भूल कर भी न देखें, नहीं तो होगा ये बड़ा नुकसान

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

चांद को देखे बिना भले ही करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं होता हो पर इस चौथ को अगर आपने चांद को देखा तो आपके ऊपर कलंक लग सकता है. जी हां, पुराणों के अनुसार गणेश चतुर्थी को चंद्रमा को देखना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है भगवान गणेश ने चांद को एक बार श्राप दिया था चतुर्थी के दिन जो भी तुझे देखेगा उस पर कलंक लगेगा. 

 हिन्दू धर्म को मानने वाले या चांद के आधार पर उत्सव मनाने वाले अन्य लोगों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि आज चांद कब निकलेगा. चांद निकलने को लेकर सही और आसानी से सूचना भी बहुत कम लोगों को मिल पाती है. यूजर्स की इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए आज हम चांद निकलने का टाइम (इस सप्ताह) यहां देने जा रहे हैं. जिससे कि आप आसानी से अपना व्रत पूरा कर सकें. 

चांद निकलने का टाइम 
2 सितंबर 2019 - 08:55 बजे से 21:03 तक (दिल्ली में)

3 सितंबर 2019 - 10:00 बजे से 21:43 तक

4 सितंबर 2019 - 11:04 बजे से 22:24 तक

5 सितंबर 2019 - 12:06 बजे से 23:07 तक

6 सितंबर 2019 - 13:06 बजे से 23:53 तक

7 सितंबर 2019 - 14:03 बजे से -

8 सितंबर 2019 - 14:56 से 00:41 तक

शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है भगवान गणेश ने चांद को एक बार श्राप दिया था, उन्‍होंने कहा था- चतुर्थी के दिन जो भी तुझे देखेगा उस पर कलंक लगेगा. तब से लोग चतु्र्थी का चांद नहीं देखते. गणेश पुराण के अनुसार एक बार की बात है जब श्री कृष्‍ण ने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन चांद देख लिया था, जिसके बाद उन पर हत्या का झूठा आरोप लगा. श्रीकृष्ण को बाद में नारद मुनि ने ये बताया कि ये कलंक उन पर इसलिए लगा है क्योंकि उन्होंने चतुर्थी के दिन चांद देख लिया.

ganesh Ganesh Chaturthi 2019 time of moon arise
Advertisment
Advertisment
Advertisment