चांद को देखे बिना भले ही करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं होता हो पर इस चौथ को अगर आपने चांद को देखा तो आपके ऊपर कलंक लग सकता है. जी हां, पुराणों के अनुसार गणेश चतुर्थी को चंद्रमा को देखना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है भगवान गणेश ने चांद को एक बार श्राप दिया था चतुर्थी के दिन जो भी तुझे देखेगा उस पर कलंक लगेगा.
हिन्दू धर्म को मानने वाले या चांद के आधार पर उत्सव मनाने वाले अन्य लोगों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि आज चांद कब निकलेगा. चांद निकलने को लेकर सही और आसानी से सूचना भी बहुत कम लोगों को मिल पाती है. यूजर्स की इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए आज हम चांद निकलने का टाइम (इस सप्ताह) यहां देने जा रहे हैं. जिससे कि आप आसानी से अपना व्रत पूरा कर सकें.
चांद निकलने का टाइम
2 सितंबर 2019 - 08:55 बजे से 21:03 तक (दिल्ली में)
3 सितंबर 2019 - 10:00 बजे से 21:43 तक
4 सितंबर 2019 - 11:04 बजे से 22:24 तक
5 सितंबर 2019 - 12:06 बजे से 23:07 तक
6 सितंबर 2019 - 13:06 बजे से 23:53 तक
7 सितंबर 2019 - 14:03 बजे से -
8 सितंबर 2019 - 14:56 से 00:41 तक
शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है भगवान गणेश ने चांद को एक बार श्राप दिया था, उन्होंने कहा था- चतुर्थी के दिन जो भी तुझे देखेगा उस पर कलंक लगेगा. तब से लोग चतु्र्थी का चांद नहीं देखते. गणेश पुराण के अनुसार एक बार की बात है जब श्री कृष्ण ने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन चांद देख लिया था, जिसके बाद उन पर हत्या का झूठा आरोप लगा. श्रीकृष्ण को बाद में नारद मुनि ने ये बताया कि ये कलंक उन पर इसलिए लगा है क्योंकि उन्होंने चतुर्थी के दिन चांद देख लिया.