Ganesh Visarjan 2024: अधिकांश लोग गणेश चतुर्थी के दसवें दिन गणेश जी का विसर्जन करते हैं. यह सबसे आम और पारंपरिक तरीका है. अगर आपने भी इस साल धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया है तो आप ये भी जान लें कि आप उन्हें अनंत चतुर्दशी से पहले और कब बिदाई दे सकते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन उनकी स्थापना के बाद पूजा-अर्चना करके आप उन्हें उसी दिन बिदा कर सकते हैं. इसके अलावा डेढ़ दिन, तीसरे दिन, पांचवे दिन और सातवें दिन में भी उनका विसर्जन किया जा सकता है. अगर आप सही विधि-विधान और शुभ मुहूर्त के अनुसार बप्पा को बिदा करते हैं तो ऐसा माना जाता है कि बप्पा अगले साल आने से पहले आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं.
पांचवे दिन गणेश विसर्जन
गणेश चतुर्थी से पांचवें दिन गणेश विसर्जन किया जा सकता है. जो इस साल बुधवार, सितम्बर 11, 2024 को है.
गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- प्रातः मुहूर्त (शुभ) - 10:44 ए एम से 12:17 पी एम
- अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ) - 03:24 पी एम से 06:31 पी एम
- सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - 07:57 पी एम से 12:18 ए एम, सितम्बर 12
- उषाकाल मुहूर्त (लाभ) - 03:11 ए एम से 04:38 ए एम, सितम्बर 12
- प्रातः मुहूर्त (लाभ, अमृत) - 06:04 ए एम से 09:11 ए एम
सातवें दिन गणेश विसर्जन
सातवें दिन गणेश विसर्जन शुक्रवार, सितम्बर 13, 2024 को किया जा सकता है.
गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 06:05 ए एम से 10:44 ए एम
- अपराह्न मुहूर्त (चर) - 04:55 पी एम से 06:28 पी एम
- अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - 12:17 पी एम से 01:50 पी एम
- रात्रि मुहूर्त (लाभ) - 09:23 पी एम से 10:50 पी एम
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - 12:17 ए एम से 04:38 ए एम, सितम्बर 14
तो आप इस साल अपने घर पर बप्पा के गुनगान जी भरकर करें. उनसे अपने दिल की सारी बातें कहें. वैसे कहते हैं कि भगवान सब जानते हैं उनसे कुछ कहने की जरुरत नहीं होती वो आपकी नियत देखते हैं और आपके बिन मांगे ही आपके मन की मुराद पूरी कर देते हैं. लेकिन फिर भी आपको तसल्ली हो कि बप्पा आपकी सुनें तो आप उनकी बिदाई से पहले उनसे अपने मन की सारी बातें जरूर कर ले.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)